डीआरएम त्रिपाठी ने किया भोपाल- बीना रेल खंड का निरीक्षण , बीना स्टेशन पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा , निर्माण कार्यों की ली जानकारी

भोपाल रेल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने रानी कमलापति स्टेशन से बीना स्टेशन तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीना स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पुनर्विकास कार्यों के मॉडल और ले-आउट प्लॉन का अवलोकन किया।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Division DRM Devashish Tripathi Inspection
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने गुरुवार को रानी कमलापति-बीना रेल खंड और बीना रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। साथ ही महादेव खेड़ी- मालखेड़ी में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत गंजबासोदा, विदिशा, सांची स्टेशन के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। 

बीना स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

भोपाल रेल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने रानी कमलापति स्टेशन से बीना स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और सुरक्षा उपायों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों को गुणवत्ता और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। डीआरएम त्रिपाठी ने कहा कि सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक और सिग्नलिंग की नियमित जांच आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में सुधार और कर्मचारियों की भलाई के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है।

बीना स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष

निरीक्षण के दौरान डीआरएम बीना स्टेशन पहुंचे और स्टेशन की यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिट, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज का सघन निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर प्रगति की समीक्षा की। साथ ही डीआरएम ने बीना स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों के मॉडल और ले-आउट प्लान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए अधिकारीयों को साफ सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्देश दिए। 

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : कैंप शिफ्टिंग में लगी पिकअप खाई में गिरी , 2 CAF जवानों की मौत , 1 गंभीर

डीएसएम ने रेलवे कर्मचारियों से किया संवाद

साथ ही डीआरएम ने एकीकृत ड्राइवर और गार्ड क्रू लॉबी का निरीक्षण किया, जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों, ट्रेन मैनेजर और रेलकर्मियों से बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने संरक्षा रजिस्टर, यार्ड ले-आउट्स की जांच की और लॉबी में संरक्षा संबंधी कार्य प्रणाली के विषय पर चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और ट्रेन संचालन से जुड़े कार्यों, सुरक्षा एवं संरक्षा नियमों के बारे में पूछताछ की।

ये खबर भी पढ़ें... Nursing College Scam : मलय नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल भास्करन को सीबीआई कोर्ट से झटका , जमानत याचिका खारिज

बीना रेलवे अस्पताल का किया निरीक्षण

डीआरएम ने बीना रेलवे अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और स्टाफ की कार्यशैली की जांच की। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। इस निरीक्षण का उद्देश्य रेल कर्मचारियों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था। 

ये खबर भी पढ़ें... रेलवे ने दी सुविधा : उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच 15-15 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन

इंटरलॉकिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की

इसके बाद डीआरएम महादेवखेड़ी स्टेशन पहुंचे और वहां चल रहे डबल रेल लाइन के इंटरलॉकिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत नवनिर्मित हो रहे गंज बसोदा, विदिशा और साँची स्टेशनों का भी निरिक्षण किया और मंडल के अधिकारियों को स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं और यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निमार्णाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें... हे राम! 5 वर्षों में देश के 15 राज्यों में 41 परीक्षाओं के पेपर लीक , नतीजा- करोड़ों युवाओं के सपने टूटे

भोपाल रेल मंडल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, डीआरएम ने किया बीना स्टेशन का निरीक्षण, रानी कमलापति-बीना रेल खंड, भोपाल रेलवे न्यूज

भोपाल रेलवे न्यूज डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी भोपाल रेल मंडल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी डीआरएम ने किया बीना स्टेशन का निरीक्षण रानी कमलापति-बीना रेल खंड