Nursing College Scam : मलय नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल भास्करन को सीबीआई कोर्ट से झटका , जमानत याचिका खारिज

मध्‍य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले में मलय नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल सुमा भास्करन को सीबीआई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। मामले में शिकायतकर्ता रवि परमार की आपत्ति के बाद कोर्ट ने प्रिंसिपल की जमानत याचिका खारिज कर दी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP CBI Court Malay Nursing College Principal bail plea rejected
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश की बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें बढ़ते जा रही है। अब मामले में सीबीआई कोर्ट ने मलय नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल सुमा भास्करन की जमानत याचिका खारिज कर दी।  प्रिंसिपल की जमानत घोटाले के शिकायतकर्ता रवि परमार की आपत्ति के बाद आरोपी प्रिंसिपल की जमानत खारिज की गई। इस मामले में कुल 13 लोग गिरफ्तार हुए हैं। कोर्ट ने चार लोगों की जमानत याचिका पहले ही खारिज कर दी है।

रवि परमार की आपत्ति पर जमानत खारिज

भोपाल सीबीआई कोर्ट में मलय नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल सुमा भास्करन की वकील की ओर से जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। जिसके बाद शिकायतकर्ता रवि परमार ने प्रिंसिपल भास्करन की जमानत आवेदन खारिज करने की मांग की। कोर्ट में रवि परमार के अधिवक्ता आशीष निगम द्वारा आरोपी की जमानत आवेदन पर आपत्ति आवेदन प्रस्तुत किया।

ये खबर भी पढ़ें... 23 साल पुराने केस में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और राजा पटेरिया के खिलाफ जांच के आदेश , जानें पूरा मामला

इसलिए दिए थे करोड़ों रुपए

नर्सिंग घोटाले के शिकायतकर्ता रवि परमार ने बताया कि मलय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य सीबीआई के भ्रष्ट अधिकारियों से सांठ-गांठ कर फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को सुटेबल करवाने के लिए करोड़ों रुपए का लेन-देन कर रही थीं। सुमा भास्करन द्वारा सीबीआई की टीम के साथ कई नर्सिंग कॉलेजों के निरीक्षण भी किए गए हैं। ऐसे में उससे कठोर पूछताछ करना चाहिए। जमानक याचिका खारिज होने पर परमार ने सीबीआई कोर्ट को धन्यवाद दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... हे राम! 5 वर्षों में देश के 15 राज्यों में 41 परीक्षाओं के पेपर लीक , नतीजा- करोड़ों युवाओं के सपने टूटे

सीबीआई इंस्पेक्टर समेत 13 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले में अभी तक सीबीआई इंस्पेक्टर समेत 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। सभी 13 आरोपी अभी जेल में हैं। इनमें से 4 आरोपियों की पहले ही जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। शिकायतकर्ता रवि परमार ने 15 अप्रैल को सीबीआई कार्यालय में मलय नर्सिंग कॉलेज के समेत अन्य कालेजों की शिकायत की थी। इसके बाद दिल्ली सीबीआई ने 19 मई को 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

ये खबर भी पढ़ें... वंदे भारत ट्रेन में मिले फूड पैकेट में निकला मरा कॉकरोच , आईआरसीटीसी ने माफी मांगी

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : कैंप शिफ्टिंग में लगी पिकअप खाई में गिरी , 2 CAF जवानों की मौत

एमपी नर्सिंग कॉलेज घोटाला, MP Nursing College Scam, मलय नर्सिंग कॉलेज, सुमा भास्करन की जमानत याचिका खारिज, रवि परमार, भोपाल न्यूज

भोपाल न्यूज MP Nursing College Scam एमपी नर्सिंग कॉलेज घोटाला मलय नर्सिंग कॉलेज सुमा भास्करन की जमानत याचिका खारिज रवि परमार