भोपाल की विशेष सीबीआई कोर्ट ने आय से अधिक मामले में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) के संभागीय कार्यालय के आरोपी कर्मचारी को दोषी ठहराते हुए चार करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। साथ ही 5 साल के कठोर कारावास (rigorous imprisonment) की सजा सुनाई है। जुर्माना (Fine) जमा नहीं भरने पर 1 साल अतिरिक्त जेल में रहना होगा। साथ ही कर्मचारी के घर से बरामद 3 करोड़ 96 लाख से ज्यादा की नकद राशि राजसात करने का भी आदेश सुनाया।
सीबीआई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
भोपाल जिला न्यायालय में सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया। सीबीआई कोर्ट ने भारतीय खाद्य निगम के भोपाल संभागीय कार्यालय के आरोपी किशोर मीणा सहायक एक को अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में दोषी करार दिया। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा ने अपना फैसला सुनाते हुए दोषी कर्मचारी को 5 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही साढ़े चार करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा ने जुर्माना नहीं भरने की दशा में दोषी किशोर मीणा को 1 साल के अतिरिक्त कठोर कारावास में रखने के आदेश भी दिए हैं।
जानें पूरा मामला
दरअसल, 27 मई 2021 को CBI की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा भोपाल को संदीप कपूर सिक्योरिटीज के फील्ड मैनेजर शिवदयाल द्विवेदी से रिश्वत मांगने के मामले में शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया था कि भारतीय खाद्य निगम संभागीय कार्यालय भोपाल के अधिकारी उनके लंबित बिलों के भुगतान को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की डिमांग की जा रही है। इसको लेकर सीबीआई एसीबी भोपाल शाखा ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद एफआईआर दर्ज की थी।
BSNL का नेटवर्क नहीं मिलने पर भड़के यूजर्स, अधिकारियों को बनाया बंधक
FCI के कार्यालय में CBI की कार्रवाई
सीबीआई ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसके बाद FCI के संभागीय कार्यालय भोपाल के अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव और मोहन पराते ने शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि प्राप्त की। सीबीआई की पूछताछ में अरुण कुमार और मोहन पराते ने बताया कि उन्होंने संभागीय प्रबंधक हरीश प्रकाश हिनौनिया के निर्देश पर यह रिश्वत ली है।
ट्रायल कोर्ट की लापरवाही से दो महिलाओं को मिली सजा, HC ने किया रिहा
रिश्वत मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी
इसके बाद सीबीआई ने अरुण कुमार श्रीवास्तव को संभागीय प्रबंधक हरीश प्रकाश हिनौनिया को राशि देने के लिए भेजा। जिसके बाद हरिश प्रकाश हिनौनिया ने रिश्वत का पैसा सहायक स्तर-एक किशोर मीणा को देने के लिए कहा। इसके बाद किशोर मीणा ने जैसे ही रिश्वत के रुपए लिए तो सीबीआई ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में अरूण कुमार श्रीवास्तव, मोहन पराते, हरीश प्रकाश हिनौनिया और किशोर मीणा शामिल थे। सीबीआई की टीम ने किशोर मीणा के कब्जे से रिश्वत के 1 लाख रुपए बरामद किए।
किशोर मीणा से मिला था 3 करोड़ से ज्यादा का कैश
इसके बाद आरोपियों की तलाशी ली गई। आरोपी किशोर मीणा की तलाशी के दौरान उसके पास 60 हजार 840 रुपए का अन्य कैश बरामद हुआ था। इसके बाद सीबीआई ने सभी आरोपियों के घर की भी दबिश दी। आरोपी किशोर मीणा के घर की तलाशी के दौरान लगभग 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, 387 ग्राम सोने के ज्वेलरी, 670 ग्राम चांदी के जेवर और चल-अचल संपति के दस्तावेज बरामद किए गए थे। जिसके बारे में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।
रीवा में बनेगा मल्टी लॉजिस्टिक पार्क, CM मोहन यादव ने किए कई बड़े ऐलान
सीबीआई ने 3 जून 2021 को दर्ज किया था केस
आरोपी किशोर मीणा ने सहायक स्तर एक एफसीआई, भोपाल के पद पर रहते हुए जांच अवधि 2 दिसंबर 2016 से 29 मई 2021 के दौरान अपनी आय के स्रोत से लगभग 900 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की। इस मामले में सीबीआई ने 3 जून 2021 को धारा 13(2) सहपठित 13(1)(बी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) में एफआईआर दर्ज की थी।
इस मामले में, सीबीआई ने अभियोग को प्रमाणित करने के लिए 31 गवाहों को पेश किया, बचाव पक्ष, यानी किशोर मीणा, ने अपने बचाव में 2 गवाहों को पेश किया और स्वयं भी गवाही दी। मुकदमे की पैरवी सीबीआई की ओर से लोक अभियोजक डॉ. मनफूल बिश्नोई ने की। फिलहाल रिश्वत का मामला सीबीआई न्यायालय में लंबित है।
इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल जवाब
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक