MP बोर्ड एग्जाम में चेहरे की पहचान से लेकर बॉडी लैंग्वेज तक, सब पर होगी कड़ी नजर

एमपी बोर्ड की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं में इस बार सख्त निगरानी होगी। परीक्षार्थियों की पहचान एडमिट कार्ड की फोटो से मिलाई जाएगी।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
mp-board-exam-2024-new-guidelines
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की हाईस्कूल (10th) और हायर सेकंडरी (12th) बोर्ड एग्जाम के दौरान इस बार निगरानी और सख्त की जाएगी। परीक्षार्थियों (Examinees) की बॉडी लैंग्वेज पर खास ध्यान दिया जाएगा, साथ ही उनके एडमिट कार्ड में छपे फोटो से पहचान का मिलान भी किया जाएगा।

खबर यह भी- एमपी बोर्ड: 10वीं-12वीं की परीक्षा में बदलाव, अब दो मुख्य परीक्षाओं से बनेगा फाइनल रिजल्ट

एडमिट कार्ड से फोटो का मिलना होगा जरूरी

एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनके एडमिट कार्ड में लगी फोटो से चेहरा मिलाया जाएगा। यदि फोटो से पहचान नहीं होती है, तो उनसे माता-पिता का नाम, जन्मतिथि और पता जैसी जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा, उत्तर (Answer) देते समय उनके चेहरे के हाव-भाव (बॉडी लैंग्वेज) पर भी नजर रखी जाएगी। संदेह की स्थिति में परीक्षार्थी से अंगूठे का निशान यानी कि थंब इंप्रेशन लिया जाएगा।

खबर यह भी- एमपी बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

एग्जाम सेंटर पर रखी जाएगी लोहे की पेटी

इस बार एग्जाम सेंटर पर लोहे की पेटी भी रखी जाएगी, जिसमें परीक्षार्थी एग्जाम शुरू होने से पहले अपनी किताबें, गाइड या किसी भी प्रकार की नकल करने की चीजें खुद की इच्छा से जमा कर सकते हैं। इस पेटी पर साफ तौर पर लिखा होगा कि यह केवल नकल करने की चीजें जमा करने के लिए रखी गई है।

खबर यह भी- एमपी बोर्ड: 10वीं-12वीं के फेल हुए छात्र न हों निराश, 'रुक जाना नहीं योजना' के जरिए हो सकते हैं पास

परीक्षा से एक दिन पहले केंद्राध्यक्षों को करनी होंगी तैयारियां

केंद्राध्यक्षों यानी कि एग्जाम सेंटर हेड को एग्जाम से एक दिन पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी करनी होंगी। इनमें सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था और दूसरे जरूरी प्रबंध शामिल हैं।

खबर यह भी- OMG... स्कूल में मासूम बच्चियों से मालिश करवाती दिखी टीचर, जानें क्या है पूरा मामला

एक ही गेट से होगा Entry-Exit

गाइडलाइन के मुताबिक, यदि परीक्षा केंद्र पर फर्नीचर की कमी होती है, तो पास के स्कूलों से फर्नीचर मंगवाया जाएगा। किसी भी स्थिति में टेंट हाउस से फर्नीचर किराए पर लेने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था के लिए सभी कलेक्टरों को एक लाख रुपए अलग से दिए गए हैं। सभी एग्जाम सेंटर में छात्र एक ही गेट से अंदर जाएंगे और बाहर निकलेंगे, ताकि सुरक्षा बनी रहे।

ऐसी होगी व्यवस्था

  • प्रश्नपत्रों (question papers) के 20 और 10 के पैकेट सीधे परीक्षा कक्ष (examination room) में खोले जाएंगे।

  • परीक्षा कक्ष में बैठने की व्यवस्था 20/40/60 के अनुपात (Ratio) में होगी।

  • चार अलग-अलग सेट के प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं, ताकि एक ही सेट के पेपर अगल-बगल, आगे-पीछे न दिए जाएं।

  • सभी सुपरवाइजर परीक्षा शुरू होने से 1.30 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे।

परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन दे दी गई हैं

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव केडी त्रिपाठी के मुताबिक, परीक्षा संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड से फोटो मिलान, बॉडी लैंग्वेज की निगरानी और लोहे की पेटी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं, जिससे परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया जा सके।

latest news मध्य प्रदेश MP News MP Board Exam 2025 10th 12th board एडमिट कार्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं-12वीं MP Board मध्य प्रदेश समाचार