/sootr/media/media_files/2025/02/12/OnrA6kD4A8jb8cCUjyDD.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शासकीय अनुसूचित जनजाति कन्या इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक महिला टीचर नन्ही-नन्ही छात्राओं से अपने पैरों को दबवा रही है। यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब मामला सामने आने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए मोहन यादव सरकार को मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
क्लास में बच्चियों से पैर दबवाती दिखी टीचर ने
सिवनी के स्कूल में टीचर द्वारा छात्राओं से पैर दबवाए जाने से जुड़े तीन अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं। दो वीडियो में वो छात्राओं से अपने पैर दबवाती दिखाई दे रही हैं। पहले वीडियो में नजर आता है कि टीचर बेंच पर बैठी हुई है और कुछ छात्राएं टीचर के पैर दबा रही हैं। दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर जमीन पर दरी बिछाकर बैठी हुई है और कुछ छात्राएं उनके पैरों की मालिश कर रही हैं। तीसरे वीडियो में टीचर को बेंच पर बैठ छात्राओं से अपने पैरों की मालिश करवाते हुए देखा जा सकता है। यह पूरी घटना क्लास में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये खबर भी पढ़ें...
स्कूल में भोजपुरी गाने पर फूहड़ डांस, युवक-युवती ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
शिक्षिका का वीडियो बेहद शर्मनाक
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर तीखा विरोध किया है। उन्होंने लिखा, “सिवनी में आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से पैरों की मालिश करवाती शिक्षिका का वीडियो बेहद शर्मनाक है! सुजाता मरके, जो पहले भी निलंबित हो चुकी हैं, को फिर से ट्राइबल विभाग में नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्ति क्यों दी जा रही है? बीजेपी सरकार में आदिवासियों का सम्मान कभी नहीं हुआ, अब देवी समान बेटियों का भी अपमान किया जा रहा है। इस शोषण पर रोक कब लगेगी?" साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
सिवनी में आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से पैरों की मालिश करवाती शिक्षिका का वीडियो बेहद शर्मनाक है!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 12, 2025
पैर दबवाने वाली सुजाता मरके पहले भी निलंबित हो चुकी हैं, फिर भी ट्राइबल विभाग में नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्ति क्यों की जा रही हैं?
भाजपा सरकार में आदिवासियों का सम्मान तो… pic.twitter.com/7MsUniBnlh
ये खबर भी पढ़ें...
उमंग सिंघार बोले- बजट सत्र में केवल CM को दिखाते हैं, लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर HCजाएगी कांग्रेस
घटना पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
यह घटना सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का कारण बन गई है। लोग इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं और इसे बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार मान रहे हैं। कई लोगों ने शिक्षिका के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें...
2028 चुनाव के लिए दौरे पर निकलेंगे जीतू पटवारी और उमंग सिंघार, बदले जाएंगे जिलाध्यक्ष
बच्चों ने कहा है अच्छा है हमारा स्कूल, हाईकोर्ट ने दिया आदेश - यहीं पढ़ाई पूरी करेंगे बच्चे