MP से महाकुंभ के लिए निकला बच्चा, 900 KM दूर बक्सर में मिला

मध्य प्रदेश के इंदौर से महाकुंभ (Mahakumbh) स्नान के लिए निकला 12 वर्षीय बच्चा मोहित पटेल 20 दिन बाद बिहार के बक्सर (Buxar, Bihar) में मिला। पुलिस ने उसकी काउंसलिंग (Counseling) के बाद परिजनों से संपर्क किया।

Advertisment
author-image
Manish Kumar
New Update
Boy Found in Buxar

900 किलोमीटर दूर बिहार में मिला एमपी का बच्चा

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. बिहार के बक्सर जिले (Buxar District) में 12 वर्षीय मोहित पटेल नाम का बच्चा मिला है, जो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से महाकुंभ स्नान के लिए निकला था। पटना-बक्सर एनएच-922 (NH-922) के पास नुआंव गांव में भटकते हुए ग्रामीणों ने उसे देखा। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की।

ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से बच्चे को सुरक्षित किया

कृष्णाब्रह्मा थाना पुलिस के अनुसार, बच्चे की हालत बहुत खराब थी। वह भूखा-प्यासा था और कपड़े गंदे हो चुके थे। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को सुरक्षित किया और उसे खाना खिलाया।

यह खबर भी पढ़ें - महाकुंभ में हॉट एयर बैलून फटा, एमपी के 2 श्रद्धालु समेत कई झुलसे

काउंसलिंग के दौरान मिला सुराग

काउंसलिंग (Counseling) के दौरान बच्चे ने अपने मामा का मोबाइल नंबर बताया। इस नंबर पर संपर्क करने पर देवेंद्र गोड़ नामक व्यक्ति ने फोन उठाया और बच्चे की पहचान अपने भांजे मोहित पटेल के रूप में की।

सीहोर में मामा के पास रहता था बच्चा

मोहित पटेल अपने मामा के घर सीहोर जिले (Sehore District) के साहेगंज थाना क्षेत्र में रह रहा था। वह वहां से कुछ साधुओं और अन्य लोगों के साथ 20 दिन पहले महाकुंभ स्नान के लिए निकल गया था।

यह खबर भी पढ़ें - महाकुंभ भगदड़ पर संसद में हंगामा, खड़गे बोले- मारे गए हजारों लोगों को मेरी श्रृद्धांजलि

इंदौर में बच्चे का मूल घर

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मोहित का मूल घर इंदौर (Indore) में है। वह अपने मामा के घर सीहोर में कुछ समय से रह रहा था।

भूखा-प्यासा मिला था बच्चा, बाल कल्याण समिति को दी गई सूचना

थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे की हालत खराब थी। वह कई दिनों से भूखा-प्यासा था और मानसिक रूप से काफी परेशान लग रहा था। पुलिस ने बच्चे को तुरंत खाना खिलाया और उसे भरोसा दिलाया कि जल्द ही उसके परिजनों से मिलवाया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें - महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ा MP का बुजुर्ग दंपती, तीन दिन बाद पैदल चलकर घर पहुंचे

पुलिस ने इस घटना की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन (Child Helpline) और बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) को दे दी है। अब आगे की कार्रवाई इन्हीं संगठनों के माध्यम से होगी।

परिवार से संपर्क कर बच्चे को सौंपने की तैयारी

पुलिस ने बच्चे के परिवार से संपर्क कर लिया है। बच्चे के परिजनों को बक्सर बुलाया गया है। बाल कल्याण समिति और पुलिस द्वारा पूरी प्रक्रिया के बाद बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंपा जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें - महाकुंभ में गुम हो गई छत्तीसगढ़ की महिला, परिवार परेशान

घटना के मुख्य बिंदु 

  • मोहित पटेल, 12 वर्षीय बच्चा – महाकुंभ स्नान के लिए मध्य प्रदेश से निकला था।
  • स्थान: बक्सर, बिहार (Buxar, Bihar)।
  • स्थिति: 20 दिन बाद भूखे-प्यासे हालत में एनएच-922 पर मिला।
  • पुलिस कार्रवाई: परिवार से संपर्क, चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना।
  • बाल कल्याण समिति: बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू।
MP News मध्य प्रदेश Bihar एमपी न्यूज हिंदी देश बिहार पुलिस Mahakumbh बिहार के बक्सर mp news hindi महाकुंभ