New Update
/sootr/media/media_files/2025/03/13/LSAr9vOjGAFOm3p88jiv.jpg)
excise-policy-decision Photograph: (thesootr)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
excise-policy-decision Photograph: (thesootr)
मध्यप्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से नई आबकारी नीति (New Excise Policy) लागू करने का निर्णय लिया है। इस नीति के तहत रेडी टू ड्रिंक बार (Ready-to-Drink Bars) शुरू किए जाएंगे। इनमें बीयर, वाइन और लो-अल्कोहलिक बेवरेज परोसे जाएंगे, लेकिन स्पिरिट (Spirits) जैसे तेज शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित होगी।
इन बारों में केवल 10% से कम अल्कोहल (Low Alcoholic Beverages) वाले ड्रिंक्स ही उपलब्ध होंगे। इनमें बीयर, वाइन और कुछ रेडी-टू-ड्रिंक पेय पदार्थ शामिल होंगे। सरकार का मानना है कि यह कदम शराब की अधिक खपत को कम करेगा और संयमित तरीके से शराब सेवन को नियंत्रित करेगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
अगर किसी को दिक्कत है तो... होली-जुमा विवाद के बीच मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान
होली में मुखौटे पहनकर निकले तो थोबड़ा तोड़ देगी पुलिस, लगा बैन
नई नीति के तहत मध्यप्रदेश के इन स्थानों पर शराब की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इनमें कई धार्मिक स्थल (Religious Places Ban on Liquor Sales) शामिल हैं। प्रमुख स्थानों में शामिल हैं:
ये खबरें भी पढ़ें...
लाड़ली बहनों को केंद्र की तीन योजनाओं से जोड़ा जाएगा, मोहन सरकार ने बजट में किया ऐलान
CMO ने दबदबा दिखाने किए कॉलोनी में हवाई फायर, मचा हड़कंप, भारी पड़ी दबंगई
नई नीति के तहत POS मशीन (Point of Sale Machine Mandatory) लगाना जरूरी होगा। दुकानों पर बिना POS मशीन के शराब बेचने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
सरकार ने शराब दुकानों के लाइसेंस शुल्क (Liquor Shop License Fee Hike) में 20% बढ़ोतरी की है। इससे सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी और अवैध शराब बिक्री को रोका जा सकेगा।
हेरिटेज वाइन (Heritage Wine) और अन्य वाइन उत्पादन संबंधी नीतियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पारंपरिक शराब उद्योग को स्थिरता मिलेगी।
नई नीति के तहत अब रेस्त्रां (Restaurants Alcohol Policy) को खुले क्षेत्र में शराब परोसने की अनुमति मिलेगी। यह उन रेस्त्रां के लिए फायदेमंद होगा जो ओपन डाइनिंग की सुविधा देते हैं।