BHOPAL. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में दो विशेष सशस्त्र बल (SAF) के दो जवानों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवानों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है दोनों जवानों ने शनिवार की रात साथ में बैठकर शराब पी थी। जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। जिस स्टील की ग्लास में उन्होंने शराब पी थी, उसकी भी जांच की गई। ग्लास से सल्फास की गंध आ रही थी। जिसके बाद यह पूरा मामला उलझ गया है।
दोनों ने साथ में बैठकर पी थी शराब
दोनों जवान जिले में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के आवास की सुरक्षा के लिए तैनात थे। दोनों जवानों पहचान धनीराम उइके (55 ) और प्रेमलाल काकोडिया (54) के रूप में हुई है। दोनों ही जवान मंडला जिले के निवासी थे और छिंदवाड़ा आठवीं बटालियन में पदस्थ थे। दोनों जवानों की मौत की खबर मिलते ही जब पड़ताल की गई तो पता चला की दोनों ने शनिवार की रात वीआईपी रोड पर साथ में बैठकर शराब पी थी। उसके बाद देर रात उनकी हालत बिगड़ी। जिसके बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जिस स्टील की ग्लास में उन्होंने शराब पी थी, उसकी भी जांच की गई।
ये खबर भी पढ़ें.. डकैत के एनकाउंटर करने वालों से उनका ही विभाग कर रहा अन्याय
बीयर में सल्फास की बदबू से पुलिस को संदेह
पुलिस सूत्रों की माने तो बीयर की केन एवं गिलास से सल्फास की बदबू आ रही है। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले की इस पहलू से जांच कर रही है कि या तो दोनों ने सल्फाज मिलाकर आत्महत्या की है, या किसी एक ने बीयर में सल्फास मिलाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
कोतवाली थाना टीआई उमेश गोहलानी ने बताया कि धनीराम उइके और प्रेम लाल ककोडिया आठवी बटालियन के जवान हैं। रात में दोनों ने साथ बैठकर बीयर पी थी। जिसके बाद अचानक ही दोनों की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद दोनों के परिजन अलग-अलग निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां जहां प्रधान आरक्षक धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रेम लाल काकोडिया ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया।
फिलहाल हत्या की आशंका नहीं
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया है कि दोनों जवानों की मौत के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। हत्या की आशंका फिलहाल तो नहीं है फिर भी जांच की जा रही है।
thesootr links
छिंदवाड़ा में दो एसएएफ जवानों की मौत, छिंदवाड़ा न्यूज, छिंदवाड़ा क्राइम न्यूज, छिंदवाड़ा पुलिस, विशेष सशस्त्र बल, Two SAF soldiers died in Chhindwara, Chhindwara News, Chhindwara Crime News, Chhindwara Police