पुलिस के सामने बिना लाइसेंस शराब परोस रहे राजधानी के क्लब-रिसोर्ट

राजधानी के क्लब और रिसोर्ट में शराब और मंहगे नशे की पार्टियों जमकर हो रही हैं। भोपाल-इंदौर हाईवे पर दर्जन भर क्लब और रिसोर्ट में शाम ढलते ही शराब पार्टियां शुरू हो जाती हैं। देर रात तक चलने वाली पार्टियों में मंहगे नशे भी कस्टमर को परोसे जा रहे हैं।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
MP clubs and resorts are serving liquor without license in front of police

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. राजधानी के क्लब और रिसोर्ट में शराब और मंहगे नशे की पार्टियों जमकर हो रही हैं। भोपाल-इंदौर हाईवे  पर दर्जन भर क्लब और रिसोर्ट में शाम ढलते ही शराब पार्टियां शुरू हो जाती हैं। देर रात तक चलने वाली इन पार्टियों में शराब के अलावा दूसरे मंहगे नशे भी कस्टमर को परोसे जाते हैं। शिकायत पहुंचने के बाद भी पुलिस रसूखदारों के दखल के कारण कार्रवाई से बच रही थी। पिछले दिनों मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सात क्लब और रिसोर्ट में चल रही शराब पार्टी को बंद कराते हुए केस दर्ज किए हैं। 

पुलिस ने 7 क्लब-रिसोर्ट पर की सर्चिंग

भोपाल-इंदौर हाईवे किनारे चल रहे क्लब और रिसोर्ट में पुलिस टीम सर्चिंग करने पहुंची थी। पुलिस के सामने ही इन क्लब और रिसोर्ट में ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। डीसीपी मयूर खंडेलवाल के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने हाईवे किनारे स्थित कर्व रिसोर्ट, वायु रिसोर्ट, गोवा गोन, मोक्ष क्लब, वॉटर विला, क्लब कवाना और एवरग्रीन रिसोर्ट पर सर्चिंग की। 

ये खबरें भी पढ़िए :

फर्जी जाति-दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे सरकारी नौकरियों में घुसपैठ, ऐसे खुला सारा मामला

कांग्रेस की डीजीपी से RSS कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग, कहा-NSUI कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया

शराब पिलाने वाले तीन क्लब पर केस

मोक्ष क्लब, क्लब कवाना और वायु रिसोर्ट में लोग शराब पीते मिले। क्लब और रिसोर्ट के कर्मचारी अधिकारियों को लाइसेंस भी नहीं दिखा सके। बिना लाइसेंस शराब रखने और ग्राहकों को परोसने पिलाने वाले क्लब और रिसोर्ट पर दबिश के दौरान बड़ी संख्या में ग्राहक भी वहां मिले। पुलिस ने सर्चिंग के बाद तीन रिसोर्ट और क्लब के अलावा वहां शराब पीते मिले लोगों पर केस दर्ज किए हैं।  

ये खबरें भी पढ़िए :

इंदौर ED ने 71 करोड़ के आबकारी घोटाले में दो ठेकेदारों को किया गिरफ्तार, कई अधिकारी भी राडार पर

मध्य प्रदेश की बिटिया भावना प्रकाश जगदाले का मिशन शक्तिसैट में हुआ चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान

राजधानी में बेधड़क हो रही नशा पार्टी

पूरे भोपाल में क्लब-रिसोर्ट और हाईवे से सटे ढाबों पर खुलेआम शराब बेची और पिलाई जा रही है। राजधानी क्षेत्र में मंहगे नशे का कारोबार भी बढ़ा है। पुलिस बड़े क्लब और रिसोर्ट पर प्रभावशाली लोगों के दबाव में कार्रवाई से बच रही है। शराब दुकानों से थोक में शराब इन क्लब, रिसोर्ट और ढाबों पर पहुंचाई जा रही है। लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, नर्मदापुरम रोड, एमपीनगर में भी देर रात तक शराब और नशे की पार्टियां बेरोकटोक हो रही हैं। 

क्लब रिसोर्ट शराब पार्टी लाइसेंस पुलिस भोपाल भोपाल-इंदौर हाईवे
Advertisment