/sootr/media/media_files/2026/01/20/mp-cm-mohan-yadav-adopts-modi-model-2026-01-20-15-24-35.jpg)
News In Short
एमपी सरकार अब विकास के लिए मोदी मॉडल अपनाएगी।
विदेशी निवेश से प्रदेश में औद्योगिक विकास और रोजगार बढ़ेगा।
नई शिक्षा नीति लागू करने में मध्यप्रदेश देश में अव्वल है।
गीता भवन निर्माण योजना के तहत नई लाइब्रेरी बनाई जाएंगी।
सीएम ने कहा कि साहित्यकारों, पत्रकारों और कलाकारों को सरकारी प्रोत्साहन मिलता रहेगा।
News In Detail
एमपी में लागू होगा मोदी मॉडल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ संपादक और लेखक पद्मश्री आलोक मेहता की लिखी हुई किताब, रिवॉल्यूशनरी राज– नरेंद्र मोदी: 25 इयर्स (कॉफी टेबल बुक) ली। मोहन यादव ने कहा कि एमपी सरकार मोदी मॉडल अपना रही है। इससे प्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी। सरकार विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
निवेश से बदलेगी राज्य की तस्वीर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेश बढ़ाने पर जोर दिया। राज्य में वे देशी-विदेशी निवेश को भी आकर्षित कर रहे हैं। इससे औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन होगा। स्टार्ट-अप्स और शिक्षा पर विशेष ध्यान है। स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास योजनाएं प्रभावी हैं। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से हो रहा है।
नई शिक्षा नीति में अव्वल एमपी
यह बातचीत दिल्ली में तब हुई हुई, जब वे स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने वाले थे।मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की नई शिक्षा नीति को लागू करने में मध्यप्रदेश सबसे आगे है। राज्य में किताबों के साथ पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए गीता भवन निर्माण योजना में लाइब्रेरी बनाने की व्यवस्था भी की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। इसमें पुस्तक में बताए गए समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं में अनुशासन की बातों को पूरा किया जा सके।
शाह के संकल्प और विकास
मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पुस्तक की भूमिका लिखना महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शाह प्रधानमंत्री के संकल्पों को पूरा कर रहे हैं। वे आतंकवाद और नक्सल समस्या से प्रभावी ढंग से निपट रहे हैं। इससे देश विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है।
इन विचारों को लोगों तक पहुंचाने में यह किताब काफी मददगार है। इसे स्कूलों और कॉलेजों तक पहुंचाया जाना चाहिए। साथ ही इसे लाइब्रेरी में भी रखना रूरी है। यह पुस्तक ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।
कलाकारों को सरकारी प्रोत्साहन
इस पुस्तक को शुभी पब्लिकेशंस ने प्रकाशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बात और कही, कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पत्रकारों और साहित्यकारों को सहयोग देती रहेगी। सांस्कृतिक कलाकारों को भी हरसंभव सहायता दी जाएगी। सामाजिक जागरूकता के लिए उन्हें लगातार प्रोत्साहन दिया जाएगा।
ये खबरें भी पढ़िए...
पत्रकार आलोक मेहता की किताब ‘पावर, प्रेस और पॉलिटिक्स‘ का विमोचन, कई मुद्दों पर बारीकी से लिखा
मीडिया की आजादी: अभिव्यक्ति पर राजनीति का फंदा कितना मजबूत-आलोक मेहता
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय केन्द्रीय हिन्दी सलाहाकार समिति में सदस्य नियुक्त
फर्जी पत्रकार बन विधानसभा में घुसा था यासीन मछली, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us