दावोस में एमपी की दस्तक: वैश्विक मंच पर निवेश की तलाश में मुख्यमंत्री मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में शामिल होंगे। यहां वे वैश्विक निवेशकों से संवाद करेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करना है।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
DAVOS Annuaul meeting cm mohan attend confrens

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) के आमंत्रण पर स्विट्जरलैंड के दावोस दौरे पर जा रहे हैं। वे 19 से 23 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली मंच की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। यह दौरा प्रदेश को वैश्विक निवेशकों के सामने पेश करने का एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।

वैश्विक उद्योगपतियों से सीधा संवाद

दावोस में मुख्यमंत्री अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों, निवेशकों और नीति-निर्माताओं से सीधी बातचीत करेंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर रखा जाएगा। सरकार निवेश आकर्षित करने के लिए प्रदेश को एक उभरते कारोबारी डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत करेगी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

सेना की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में एमपी अव्वल, हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा

एमपी के टाइगर रिजर्व के लिए नया जोनल मास्टर प्लान, विकास और संरक्षण में साधा जाएगा संतुलन

मुख्यमंत्री डाॅ यादव के दावोस दौरे को ऐसे समझें 

भारत ने दावोस में हासिल किए 20 लाख करोड़, दुनिया के 130 देश हुए हैरान |  India get Rs 20 lakh crore investment commitments in Davos, 130 countries  were surprised

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में 19-23 जनवरी को भाग लेंगे।
  • दावोस यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेशकों के सामने पेश करना है।
  • मुख्यमंत्री वैश्विक उद्योगपतियों और निवेशकों से प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
  • निवेश, ऊर्जा, रोजगार, और औद्योगिक विकास पर चर्चा और निवेश प्रस्तावों पर ध्यान रहेगा।
  • मुख्यमंत्री के साथ उच्चस्तरीय अधिकारी दल दावोस जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।

निवेश, ऊर्जा और रोजगार पर फोकस

सम्मेलन के दौरान औद्योगिक विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, अधोसंरचना विस्तार और रोजगार से जुड़ी योजनाओं पर विशेष जोर रहेगा। सरकार का दावा है कि मध्य प्रदेश इन क्षेत्रों में निवेश के लिए अनुकूल माहौल और नीतिगत स्थिरता प्रदान करता है।

उच्चस्तरीय अधिकारी दल भी रहेगा साथ

मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार का एक वरिष्ठ अधिकारी दल भी दावोस समिट जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री सचिवालय, उद्योग, ऊर्जा और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारी भी निवेश प्रस्तावों पर बातचीत करेंगे।

वैश्विक निवेश मानचित्र पर एमपी की मजबूत मौजूदगी का दावा

सरकार का उद्देश्य इस अंतरराष्ट्रीय दौरे के जरिए मध्य प्रदेश को विश्व मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करना है। सम्मेलन के दौरान तकनीकी सहयोग, औद्योगिक साझेदारी और संभावित निवेश प्रस्तावों को लेकर कई अहम बैठकें होने की संभावना जताई जा रही है।

पहले भी दावोस में दिखा है एमपी का प्रतिनिधित्व

इससे पहले भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री विश्व आर्थिक मंच की बैठकों में भाग लेते रहे हैं। सरकार का मानना है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उपस्थिति से प्रदेश में निवेश का माहौल बनता है। आर्थिक गतिविधियों को गति मिलती है।

यह खबरें भी पढ़ें...

मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले : खुल गया नियमितीकरण का रास्ता, सरकार ने समाप्त किया अस्थायी और स्थायी पद का अंतर

केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा फैसला : 2027 में होगी डिजिटल जनगणना, जाति की डिटेल देना जरूरी नहीं

दावोस से उम्मीदें, निवेश पर नजर

दावोस दौरे को लेकर सरकार बड़ी उम्मीदें जता रही है। अब देखना होगा कि वैश्विक मंच पर की जाने वाली ये बातचीत मध्य प्रदेश के लिए वास्तविक निवेश और रोजगार के अवसरों में कितना बदल पाती है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेश दावोस समिट विश्व आर्थिक मंच स्विट्जरलैंड वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
Advertisment