मोहन कैबिनेट की बैठक आज, इसके साथ ही सीएम मोहन यादव कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सरकारी आवासों से संबंधित नियमों में बदलाव पर चर्चा होगी। आइए जानते हैं, सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
cm-mohan-yadav-indore-ujjain-visit-today
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज (28 अक्टूबर) का दिन पूरी तरह से व्यस्त रहने वाला है। सीएम उज्जैन से स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वह भोपाल लौटेंगे। इसके बाद वे भोपाल स्थित मंत्रालय में जाएंगे। यहां वे कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आइए जानते हैं, सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे सीएम

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। वहीं इन प्रस्तावों को मंजूरी भी मिल सकती है। कैबिनेट बैठक में खासतौर पर सरकारी आवासों से संबंधित कुछ नए बदलावों पर चर्चा की उम्मीद है।

सरकारी आवासों में बदलाव की चर्चा

कैबिनेट बैठक के दौरान सरकारी आवासों के नियमों में बदलाव पर चर्चा होने की संभावना है। वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को आवास खाली करने के लिए तीन महीने का समय मिलता था। यदि वे समय पर नहीं खाली करते थे तो उन्हें बाजार दर से काफी कम किराया चुकाना पड़ता था। इस नीति में सुधार के तहत, अब आवास में रहने वालों को 30% अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। इससे राज्य सरकार को होने वाली समस्याओं का समाधान हो सके

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • सीएम मोहन यादव आज दिन की शुरूआत उज्जैन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम से करेंगे।
  • इसके बाद, दोपहर 12.25 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाले 'प्री-कॉप 30' कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • दोपहर 01.30 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल ग्राउंड मंत्रालय में एक और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
  • दोपहर 03 बजे सीएम यादव मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।
  • शाम 04.30 बजे सीएम हाउस में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
  • इसके बाद, शाम 05.30 बजे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक बैठक होगी।
  • शाम 06.30 बजे जनजातीय कार्य विभाग की बैठक होगी।
  • रात 08 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम 2025-26 में सीएम शिरकत करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...

उज्जैन न्यूज: महाकाल नगरी में लगेगा आस्था का सिंहस्थ कुंभ 2028, जानें क्या है इसका ज्योतिषीय कनेक्शन

इंदौर को सीएम मोहन यादव ने दी 68 करोड़ की सौगात, बोले- समाज को साथ लेकर चलना ही हमारा मकसद

MP News: इंदौर में मंच पर नारेबाजी को लेकर सीएम मोहन यादव बोले, गोलू भैया के नंबर बढ़ा रहे हो या घटा रहे हो

मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए खोला अपना पिटारा, सीएम मोहन यादव बोले-आइडिया लाओ, फंड पाओ

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम MP News मध्यप्रदेश उज्जैन न्यूज कैबिनेट बैठक CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव
Advertisment