BHOPAL. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok sabha election 2024 ) से पहले छिंदवाड़ा कांग्रेस की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी लगातार कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा ( Chhindwara ) में सेंधमारी करती जा रही है। इतना ही नहीं बीजेपी अबतक प्रदेश कांग्रेस के कई पूर्व मंत्री, विधायक और वरिष्ठ नेताओं को बीजेपी में शामिल कर चुकी है। इसी बीच बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ ( Former CM Kamal Nath ) के किले में सेंधमारी करते हुए कई नेताओं समेत कांग्रेस कार्यकताओं को बीजेपी में शामिल करा लिया है। छिंदवाड़ा में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई ।
छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने की जिम्मेदारी कैलाश के पास
छिंदवाड़ा की कमान संभालते ही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने जिला बीजेपी कार्यालय में कई कांग्रेसी नेताओं, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। आपको बताते चलें कि छिंदवाड़ा लोकसभा फतह करने के लिए बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को कमान सौंपी है। कैलाश छिंदवाड़ा सीट के क्लस्टर हेड हैं। विजयवर्गीय बीजेपी नेताओं और कार्यकर्तायों की क्लास लेकर जीत का मंत्र दे रहे है।
ये नेता शामिल हुए बीजेपी में
बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं में मनोज सक्सेना और उनकी पत्नी नमिता सक्सेना सभापति नगर निगम, मनोज कुशवाह और उनकी पत्नी अरुणा कुशवाह सभापति नगर निगम, पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरेश साहू, पीजी कॉलेज में सांसद प्रतिनिधि और युवा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह बैस सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।
रीवा में कई कांग्रेसी थाम चुके हैं बीजेपी का दामन
रीवा के सिरमौर चौराहे पर स्थित एक शॉपिंग मॉल में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे केन्द्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन का भी अयोजन किया गया। अयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला समेत रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा सहित बीजेपी विधायक और लोकसभा के सह प्रभारी सतीश उपध्याय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। रीवा में अयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष गीता माझी सहित 400 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया।