मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया गया है। उस पर आरोप है कि उसकी हरकतों से परेशान होकर दामिनी ठाकुर नामक युवती ने आत्महत्या कर ली थी।। पुलिस ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
सेल्फी लेने से रोकने पर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, पर्यटन स्थल से कूदा
युवती की आत्महत्या का मामला
13 सितंबर 2024 को, आलीराजपुर की निवासी दामिनी ठाकुर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे पुष्पराज ने युवती पर शादी का दबाव बनाया और उसे लगातार धमकाया। शिकायत के बाद 16 सितंबर को पुष्पराज के खिलाफ ‘आईपीसी की धारा 108’ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सुसाइड से पहले BF से कहा - मैं तुम्हारे लायक नहीं हूं, मुझे माफ कर दो
सगाई तुड़वाने का आरोप
परिवार के अनुसार, साल 2019 में दामिनी की सगाई वडोदरा के एक युवक से हुई थी। लेकिन पुष्पराज ने युवक और उसके परिवार को धमकियां देकर सगाई तुड़वा दी थी। इसके बाद 11 सितंबर 2024 में दामिनी की दूसरी सगाई हुई, जिसे फिर से धमकियों के चलते रोकनी पड़ी। बार-बार सगाई टूटने से दामिनी मानसिक रूप से परेशान हो गई थी और उसने अपनी जान दे दी।
MBBS डॉक्टर ने CIMS में सहेली के कमरे में लगाई फांसी,गोल्ड मेडलिस्ट थी
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत के बाद पुलिस ने पुष्पराज की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (CDR) की जांच की है। इस दौरान उसे गुजरात के जामनगर में छिपा पाया गया। मंगलवार को पुलिस ने जामनगर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और अब उसे आलीराजपुर लाया जा रहा है।
भोपाल में जिंदा जला दंपती, पोटलियों में बांधकर ले जानी पड़ी हड्डियां
दोस्ती या एकतरफा आकर्षण?
दामिनी और पुष्पराज बचपन से एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दामिनी के भाई यश ने बताया कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती थी, लेकिन पुष्पराज ने इसे एकतरफा आकर्षण में बदल दिया। पुष्पराज के पिता महेश पटेल ने भी अफेयर के आरोपों को खारिज करते हुए दोनों के बीच दोस्ती की बात मानी है।
भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा ने इस घटना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला सुरक्षा के मुद्दे पर दोगला रवैया अपनाती है। भाजपा ने यह भी दावा किया कि राज्य में किसी भी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाएगा, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक