/sootr/media/media_files/2025/10/23/mp-dalit-young-man-urine-politics-bhind-2025-10-23-16-12-28.jpg)
BHIND.मध्यप्रदेश के भिंड जिले में दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव के साथ हुई अमानवीय हरकत ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया और प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। बता दें कि सुरपुरा थाना क्षेत्र में दलित युवक के साथ मारपीट और जबरन पेशाब पिलाने की घटना साने आई थी। इस मामले में पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अस्पताल पहुंचे बरैया, सरकार पर बोला हमला
बुधवार, 22 अक्टूबर को भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया भिंड पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवक से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने फोन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की से भी पीड़ित की बात कराई थी।
बरैया ने मीडिया से कहा, प्रदेश में दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। इसके पीछे प्रशासन और शासन दोनों की लापरवाही है। भाजपा सरकार में दलित सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि ऐसी घटनाएं सत्ता के इशारे पर हो रही हैं।
दलित युवक के आरोप, बंधक बनाकर पिलाई पेशाब और की मारपीट, दो गिरफ्तार
मंत्री राकेश शुक्ला का पलटवार
बरैया के बयान पर मंत्री राकेश शुक्ला (Minister Rakesh Shukla) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, फूल सिंह बरैया किस सोच और भाषा के नेता हैं, यह सब जानते हैं। उनकी बातों से उनकी छोटी मानसिकता झलकती है। वह समाज को वर्गों में बांटने का काम कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
दलित पर सरपंच के बेटे ने किया पेशाब, सरकार की चुप्पी पर जीतू पटवारी ने उठाए सवाल
दलित युवक मामले को पांच पॉइंट में समझें...
- भिंड के सुरपुरा थाना क्षेत्र में दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया। - पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। - कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने बुधवार को अस्पताल में जाकर पीड़ित से मुलाकात की। - कांग्रेस विधायक बरैया ने भाजपा सरकार पर दलितों पर अत्याचार के आरोप लगाए। - मंत्री राकेश शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा- कानून सबके लिए समान है, राजनीति नहीं संवेदना जरूरी है। |
ब्राह्मण वर्सेज दलित की लड़ाई, सीएम तक आई, सोशल मीडिया टीम हुई फेल, पर्दे के पीछे किसका खेल?
किसी को कानून तोड़ने की छूट नहीं
मंत्री शुक्ला ने आगे कहा कि सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की सरकार में कानून का राज है। किसी भी वर्ग या व्यक्ति को कानून तोड़ने की छूट नहीं है। भिंड की घटना में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पीड़ित को हरसंभव मदद दी जा रही है और जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी।
भिंड न्यूज: भीषण सड़क हादसा: एमपी में तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, पांच की मौत
संवेदनशील मामलों में राजनीति नहीं, संवेदना जरूरी
मंत्री शुक्ला ने कहा, ऐसे संवेदनशील मामलों में राजनीति करना गलत है। समाज को बांटने के बजाय हमें एकता और शांति का संदेश देना चाहिए। हर नागरिक को न्याय मिलना चाहिए और मोहन सरकार इसी दिशा में काम कर रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/static-hindinews/2025/10/MP_DALIT-994536.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)