ESB के ग्रुप 4 के रिजल्ट को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत से लेकर RTI तक लगी

मप्र के ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है। उम्मीदवारों ने सीएम हेल्पलाइन और सूचना के अधिकार के तहत शिकायतें दर्ज करवाई हैं। वहीं, विभाग की लापरवाही के चलते युवाओं में असंतोष और तनाव फैल रहा है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp-esb-group-4-result-complaints-cm-helpline-rti
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE.मप्र में भर्ती रिजल्ट को लेकर युवा उम्मीदवारों को सीएम हेल्पलाइन और RTI में आवेदन लगाना पड़ रहा है। यह संभवतः पहली बार है जब युवाओं ने ऐसा कदम उठाया है। यह मामला कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) भोपाल के ग्रुप 4 के रिजल्ट से जुड़ा है। इसकी परीक्षा मई में हुई थी और अभी तक रिजल्ट का पता नहीं चला है।

कितने पद और कितने उम्मीदवार

ईएसबी ने ग्रुप 4 के तहत सहायक ग्रेड 3, स्टेनोटायपिस्ट, शॉर्टहैंड टाइपिस्ट व अन्य समकक्ष पदों की भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की थी। परीक्षा 7, 8, 9 मई 2025 को हुई थी। इसमें 56 विविध विभागों के कुल 956 पदों के लिए 52 हजार उम्मीदवारों के आवेदन थे। 956 पदों में अनारक्षित के 278 पद, एससी के 150, एसटी के 229, ओबीसी के 215 और ईडब्ल्यूएस में 84 पद शामिल थे।

ये खबर भी पढ़िए...ओबीसी आरक्षण केस में सरकार का शपथपत्र, ईएसबी भर्ती में अनारक्षित कोटे के 78 फीसदी पद आरक्षित के पास गए

क्यों अटका है रिजल्ट

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में ईएसबी को तीन विभागों से शीट नहीं मिली हैं, इसके चलते फाइनल रिजल्ट तैयार नहीं हो पा रहा है। लगातार फॉलोअप के बाद इसी सप्ताह एक और विभाग की शीट आ गई है लेकिन अभी भी दो विभागों ने शीट नहीं भेजी है।

इस संबंध में चेयरमैन व एसीएस संजय शुक्ला विभागों को कई बार फोन लगा चुके हैं। साथ ही, तीन बार औपचारिक रिमाइंडर पत्र जारी हो चुका है, लेकिन संबंधित विभाग कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं। 52 हजार युवाओं की उन्हें कोई चिंता नहीं है।

यह रिजल्ट सितंबर माह में ही देने के लिए ईएसबी जुटा था। फिर तय हुआ दिवाली तक दे दिया जाएगा, वह भी निकल गई और अब नवंबर माह शुरू हो चुका है।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC के राज्य सेवा परीक्षा 2023, 2024 दोनों रिजल्ट तैयार, इंतजार हाईकोर्ट का, ईएसबी रिजल्ट पर यह अपडेट

युवाओं ने सीएम हेल्पलाइन में यह की शिकायत

युवाओं के जरिए रिजल्ट को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई है। इसमें है कि मई 2025 में ग्रुप 4 की परीक्षा दी थी। इसे हुए पांच माह बीत चुके हैं, लेकिन ईएसबी ग्रुप 4 रिजल्ट नहीं आया है और संबंधित विभागों से लेट लतीफी की जा रही है। इससे हम विद्यार्थियों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

क्या दिया जवाब: इस पर सीएम हेल्पलाइन में अधिकारियों ने यह कहकर शिकायत बंद कर दी कि ग्रुप 4 परीक्षा का रिजल्ट शीघ्र घोषित किया जाएगा।

लेकिन शिकायतकर्ता इस जवाब से संतुष्ट नहीं है और वह शिकायत बंद करने का विरोध कर रहा है। साथ ही, लगातार शिकायत दोहराई जा रही है, जिसका जवाब विभाग के पास नहीं है।

सीएम हेल्पलाइन और सूचना के अधिकार के आवेदन की कॉपी, सीएम हेल्पलाइन में विभाग क्या जवाब दे रहा है वह भी

ये खबर भी पढ़िए...ईएसबी शिक्षक वर्ग दो, ग्रुप 4 और ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर यह कर रहा तैयारी, इंतजार होगा खत्म

उधर सूचना के अधिकार में यह आवेदन

वहीं युवाओं ने सूचना के अधिकार में आवेदन भी लगा दिए हैं। इसमें है कि- ग्रुप 4 की परीक्षा के रिजल्ट में देरी का मुख्य कारण क्या है, क्या रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है? यदि हां तो कब तक जारी करेंगे, क्या रिजल्ट जारी करने के लिए अंतिम कोई अनुमोदन बाकी है, अन्य विभाग से अनुमोदन, जानकारी आने की तिथि क्या है? रिजल्ट को लेकर विभाग में हुए आंतरिक पत्राचार की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।

हालांकि विभाग इसका भी जवाब देगा ऐसा लगता नहीं, क्योंकि परीक्षा मामले को गोपनीय बताकर विभाग पल्ला झाड़ लेता है। आज तक पटवारी जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं हुआ है और न ही इसे सूचना के अधिकार में उपलब्ध कराया गया।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: मध्यप्रदेश ईएसबी ने निरस्त किया 109 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम

मध्यप्रदेश MP News ईएसबी ग्रुप 4 रिजल्ट ईएसबी कर्मचारी चयन मंडल सीएम हेल्पलाइन
Advertisment