ESB के ग्रुप 4 का रिजल्ट कहां पर अटका, कब आएगा, पांच महीने से इंतजार में उम्मीदवार

ईएसबी ने ग्रुप-4 के 956 पदों की परीक्षा तो करवाई थी, लेकिन पांच महीने हो गए और रिजल्ट अभी तक आया ही नहीं है। इस पर द सूत्र आपको लिए लेटेस्ट अपडेट लेकर आया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
MP-esb-group-4-result-latest-update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कर्मचारी चयन मंडल ( ESB ) भोपाल के ग्रुप 4 सहायक ग्रेड के 956 पदों के लिए हुई परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में आ रही ताजा अपडेट भी कोई खुश करने वाली तो बिल्कुल भी नहीं है। यह सरकारी विभागों के ढीले रवैये का एक उदाहरण है।

रिजल्ट को लेकर इस तरह आती रही जानकारी

इसकी परीक्षा मई में हुई थी। कुल 956 पदों के लिए हजारों उम्मीदवार हैं। इस रिजल्ट (ईएसबी ग्रुप 4 रिजल्ट) को लेकर कुछ विभागों की शीट आना कारण बताया गया। फिर सितंबर अंत में बात आई कि एक-दो विभाग की शीट आना बाकी है।

इसे सितंबर माह के अंत तक जारी कर देंगे। फिर खबर दी गई कि एमपी कर्मचारी चयन मंडल ने संबंधित विभाग से बात कर शीट मांगी है ताकि रिजल्ट आ सके। इसके बाद खबर आई कि शीट आ गई है और कोशिश है कि दिवाली के पहले रिजल्ट दे दिया जाए।

खबरें ये भी...

ESB मप्र शिक्षक वर्ग टू के 10758 और ग्रुप 4 के 956 पदों के रिजल्ट को लेकर यह अपडेट

ईएसबी शिक्षक वर्ग दो, ग्रुप 4 और ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर यह कर रहा तैयारी, इंतजार होगा खत्म

अब ताजा हालात यह बताए जा रहे हैं

अब इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि जब अधिकारियों ने दिवाली की छुट्टी के बाद ऑफिस खुलने पर इस रिजल्ट को लेकर जानकारी मांगी कि इसे तैयार किया जाए तो नई बात सामने आई।

परीक्षा विभाग ने बताया कि अभी भी तीन विभागों की शीट ही नहीं आई है। यह सुनकर अधिकारी हैरान रह गए, क्योंकि पहले बताया गया था कि शीट आ चुकी है।

इसके बाद फिर आनन-फानन में बुधवार 22 अक्टूबर को सभी विभागों को रिमाइंडर भेजा गया। वैसे यह पहला रिमाइंडर नहीं था, तीसरा-चौथा पत्र भेजा गया।

अब इन विभागों से अभी कोई जानकारी आने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि अधिकांश विभागों में वर्किंग सोमवार यानी 27 अक्टूबर से ही शुरू होगी। तभी इनकी शीट की जानकारी ईएसबी को मिलने की उम्मीद है।

खबरें ये भी...

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2026 प्री, 2025 मेंस, 2023 और असिस्टेंट प्रोफेसर रिजल्ट पर ये स्थिति, ESB ग्रुप 4 रिजल्ट की तैयारी

ओबीसी आरक्षण केस में सरकार का शपथपत्र, ईएसबी भर्ती में अनारक्षित कोटे के 78 फीसदी पद आरक्षित के पास गए

यानी रिजल्ट फिर कब

इन हालातों को देखा जाए तो अब तो अक्टूबर माह में भी रिजल्ट आना मुश्किल ही लगता है। क्योंकि कब विभागों से शीट आएगी और कब रिजल्ट तैयार होगा।

इसके बाद फिर अधिकारी इसे क्रॉस चेक करेंगे और चेयरमैन से मंजूरी लेकर फिर इसे जारी किया जाएगा। शीट आने के बाद भी कम से कम तीन-चार दिन का काम तो ईएसबी को भी रहेगा। ऐसे में अब यह माह भी इंतजार में ही जाता दिख रहा है।

एमपी कर्मचारी चयन मंडल कर्मचारी चयन मंडल ( ESB ) ईएसबी ग्रुप 4 रिजल्ट ईएसबी
Advertisment