/sootr/media/media_files/2025/12/16/cold-wave-and-fog-alart-in-mp-2025-12-16-17-38-27.jpg)
Photograph: (the sootr)
MP Wearher Update.मध्यप्रदेश में इस वक्त ठंड का प्रकोप जोरों पर है। शीतलहर का दौर भले ही थम चुका हो, लेकिन घना कोहरा और कड़ाके की ठंड लगातार परेशानी का कारण बन रहे हैं।
बीती रात, भोपाल में पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन की सबसे सर्द रात थी। यह तापमान पिछले 10 सालों में तीसरी सबसे कम तापमान है। पिछले साल, 16 दिसंबर को तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस था। इधर कोहरे के कारण कई ट्रेनें और फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई है।
कोहरे का असर रेल यातायात पर
इस कड़ी ठंड और घने कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली 5 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर 12002 शताब्दी एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से आई, जबकि 12626 केरला एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से चल रही है। 12628 कर्नाटक एक्सप्रेस भी एक घंटे की देरी से भोपाल पहुंची। इसके अलावा, 12722 दक्षिण एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चली और 12920 मालवा एक्सप्रेस 2 घंटे लेट हो गई।
हवाई सफर पर भी कोहरे का कहर
सिर्फ ट्रेनें ही नहीं, बल्कि हवाई यातायात पर भी इस घने कोहरे का साफ असर पड़ा है। सोमवार को दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो की दो फ्लाइट्स खराब मौसम के चलते सीधे कैंसिल कर दी गईं। इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
इंडिगो की सुबह वाली फ्लाइट भी करीब 4 घंटे की देरी से दोपहर लगभग 2 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंची। यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
एअर इंडिया की सुबह वाली दिल्ली फ्लाइट भी करीब 4 घंटे लेट होकर दोपहर 12:30 बजे आई, जिससे पूरा हवाई शेड्यूल गड़बड़ा गया।
यह खबरें भी पढ़ें..
एमपी में करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मजदूर का खाता बना फर्जी करंट अकाउंट की चाबी
सेना की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में एमपी अव्वल, हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा
मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे के असर को ऐसे समझें
भोपाल में रिकॉर्ड ठंड: राजधानी भोपाल में पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो पिछले दस सालों में तीसरी सबसे सर्द रात दर्ज की गई है। ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित: दिल्ली से आने वाली पांच महत्वपूर्ण ट्रेनें, जिनमें केरला एक्सप्रेस 6 घंटे लेट है, घने कोहरे के कारण घंटों देरी से चल रही हैं। फ्लाइट्स भी हुईं कैंसिल: घने कोहरे के चलते दिल्ली-भोपाल की इंडिगो एयरलाइन्स की दो फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जिससे हवाई यातायात पर असर पड़ा। विजिबिलिटी 200 मीटर: सतना, सीधी, और रीवा जैसे इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता 200 से 500 मीटर तक बेहद कम हो गई थी। कई शहरों में पारा नीचे: इंदौर 5.4 डिग्री और नौगांव 5 डिग्री पर रहा, जिससे मध्यप्रदेश में शीत लहर जैसा माहौल बना हुआ है और ठंड जारी है। mp weather alert |
यह शहर रहे सबसे सर्द
सोमवार-मंगलवार की रात राजधानी के लिए सबसे सर्द रात साबित हुई। यहां इस सीजन का सबसे कम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। इधर प्रदेश का सबसे सर्द शहर शाजापुर का गिरवर रहा। यहां 4.4 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद मंदसौर 4.6, नौगांव 5.0, पचमढ़ी 5.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें..
एमपी के टाइगर रिजर्व के लिए नया जोनल मास्टर प्लान, विकास और संरक्षण में साधा जाएगा संतुलन
एमपी में 70, 80, 90 परसेंट वेतन का नियम कर्मचारियों पर भारी, काम समान लेकिन वेतन में लाखों का नुकसान
इन जिलों में रात का गिरेगा पारा, सुबह कोहरा
प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है। मंगलवार और बुधवार की रात को लेकर मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल के साथ ही रायसेन, इंदौर, शाजापुर में शीतलहर चलने की आशंका है।
इधर, प्रदेश के खजुराहों में घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही रीवा, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जिलों में मध्यम से हल्का कोहरा देखा जा सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/23112024/23_11_2024-fog_in_bpl_326511_20241123_11277-836956.webp)