PM MODI की ध्यान साधना पर दिग्विजय सिंह ने कसा तंज, दिया चौंकाने वाला बयान

पीएम मोदी की कन्याकुमारी में ध्यान साधना पर मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी के ध्यान लगाने को नाटक-नौटंकी करार दिया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Former CM Digvijay Singh targets PM Modi meditation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे हैं। वहां पीएम मोदी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान में मग्न हैं। अब पीएम मोदी के ध्यान को लेकर कई कांग्रेस और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। इसी कड़ी में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। साथ ही दिग्विजय सिंह ने पीएम की ध्यान साधना को नाटक-नौटंकी करार दिया है।

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ध्यान इस वक्त लगाते हैं, जिस दिन वाराणसी में चुनाव के वोट पड़ रहे। यही उन्होंने 2019 में भी किया,  यही उन्होंने 2024 में भी किया। स्वामी विवेकानंद जी के मेमोरियल के पास यह ध्यान लगा रहे हैं, लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि उन सब मोदी भक्तों को स्वामी विवेकानंद जी का शिकागो में कॉन्फ्रेंस हुई थी... विश्व के धर्म आचार्यों के बीच में धर्म की जो उन्होंने व्याख्या की थी सनातन धर्म की उसको जरा वह पढ़ लें, जो बीजेपी और मोदी जी कह रहे हैं उसके बिल्कुल विपरीत है। इसलिए यह नाटक नौटंकी मोदी जी करना छोड़िए।

ये खबर भी पढ़ें... देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कुलगुरू डॉ. रेणु जैन के केजरीवाल के बयान पर आम आदमी पार्टी ने जारी किया प्रेस नोट

ये खबर भी पढ़ें... Monsoon Update :दो दिन पहले मध्य प्रदेश पहुंचेगा मानसून, सामान्य से बेहतर बारिश होने का अनुमान

 

विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करने का शनिवार को तीसरा और आखिरी दिन है। पीएम मोदी गुरुवार शाम को कन्याकुमारी पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद पुजारियों ने उनसे विशेष आरती कराई। विवेकानंद रॉक मेमोरियल से पीएम मोदी की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इधर, विपक्ष मोदी के ध्यान को आचार संहिता का उल्लंघन बता रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश : वाराणसी में पीएम मोदी की जीत के लिए उज्जैन में गुप्त साधना

Bhopal Metro Train Trial : पहली बार रात में दौड़ी भोपाल मेट्रो ट्रेन, एकटक निहारते रहे लोग

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीएम मोदी की ध्यान साधना, दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, भोपाल न्यूज, Former CM Digvijay Singh, PM Modi meditation practice, Digvijay Singh targeted PM Modi, Bhopal News

 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भोपाल न्यूज Former CM Digvijay Singh Digvijay Singh targeted PM Modi PM Modi meditation practice दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना पीएम मोदी की ध्यान साधना Bhopal News