/sootr/media/media_files/2025/05/01/d6rT77xCphKuWdgxoATb.jpg)
MP NEWS: मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की जमा निधियों पर अप्रैल से जून 2025 तक ब्याज दर 7.1 प्रतिशत निर्धारित की है। यह दर पिछले त्रैमास की समान होगी। लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए यह राहत की खबर है, क्योंकि उन्हें उनके जमा पर आकर्षक ब्याज मिलेगा।
ब्याज दर का निर्धारण
वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज दर हर तीन महीने के लिए निर्धारित की जाती है। इस वर्ष, अप्रैल से जून 2025 तक सरकारी कर्मचारियों के लिए जमा निधियों पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। यह दर पहले भी पिछले त्रैमास में लागू की गई थी, और अब भी इसे बरकरार रखा गया है।
ये खबर भी पढ़िए... बिना सड़क, बिना पानी, लेकिन शराब की सुविधा दुरुस्त: परशुराम बस्ती की अनकही पीड़ा
किस-किस निधि पर मिलेगा ब्याज?
यह ब्याज दर सरकारी कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में जमा की गई राशि पर लागू होगी, जिनमें शामिल हैं:
1. सामान्य भविष्य निधि
2. अंशदायी भविष्य निधि
3. पटवारी विशेष भविष्य निधि
4. मध्य भारत जीवन बीमा निधि
5. विभागीय भविष्य निधि
मध्य प्रदेश शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा-सह-बचत योजना
ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में अजग-गजब, क्या भाजपा की सरकार में चल रहा है भूपेश का दबदबा!
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर के महू सैन्य क्षेत्र में गैरिसन इंजीनियर इन्फैंट्री पर सीबीआई का छापा
पिछले वर्ष की स्थिति
पिछले वर्ष भी इन निधियों पर 7.1 प्रतिशत ब्याज की दर लागू की गई थी, और सरकार ने उसे इस वर्ष भी जारी रखा है। इस स्थिर ब्याज दर से कर्मचारियों को उनके निवेश पर स्थिर और बेहतर लाभ मिलने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़िए... MP Awas Sahayta Yojna : इस योजना में छात्रों को सरकार करती है आवास के लिए मदद