MP में नए साल का जश्न: 50 से ज्यादा IAS-SAS अफसर छुट्टी पर

मध्य प्रदेश के शासकीय अमले में 50 से ज्यादा IAS और SAS अफसर छुट्टियों पर हैं। यह हर साल की परंपरा है। नया साल आते ही प्रशासनिक रफ्तार में सुस्ती नजर आती है।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
More than 50 IAS-SAS officers on leave

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के बीच मध्य प्रदेश का शासकीय तंत्र फिलहाल स्लो मोड में नजर आ रहा है। वजह है राज्य के 50 से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अफसरों का एक साथ अवकाश पर होना।

मंत्रालय स्तर पर प्रमुख सचिव, उप सचिव से लेकर जिलों में पदस्थ कलेक्टर और संभागीय आयुक्त तक इस अवकाश सूची में शामिल हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हुआ यह सिलसिला जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक चलेगा।

छुट्टियों में नए साल का आगाज, लेकिन फाइलें रुकी

नए साल का स्वागत अफसरों ने पूरी तैयारी के साथ किया है, लेकिन उनके अवकाश का असर मंत्रालय, संभाग और जिला कार्यालयों में साफ दिखाई दे रहा है।

कई विभागों में स्थिति यह है कि अधीनस्थ कर्मचारियों के पास निर्णय लेने वाला कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं, जिससे फाइलें अटकी हुई हैं। सरकारी कामकाज मानो पुराने साल के साथ ही विदा हो गया हो।

यह खबरें भी पढ़ें...

सावधान! WhatsApp पर न देखें न्यू ईयर मैसेज, अकाउंट हो जाएगा खाली

नए साल पर देश के 4 बड़े मंदिरों में पहुंचेंगे लाखों लोग, जानें कैसी रहेगी दर्शन व्यवस्था

किसने कब जॉइन किया, कौन कब लौटेगा?

कुछ अफसर 30 दिसंबर को ही ड्यूटी पर लौट आए, जबकि कई 31 दिसंबर को अवकाश समाप्त कर रहे हैं। हालांकि बड़ी संख्या में अफसर 2 जनवरी और 9 जनवरी तक अवकाश पर बने रहेंगे। यानी नया साल शुरू हो चुका है, लेकिन प्रशासनिक रफ्तार अभी पूरी तरह पकड़ नहीं पा रही।

हर साल की परंपरा और अफसरों की प्लानिंग

दरअसल, यह पहला मौका नहीं है। हर साल दिसंबर के आखिरी और जनवरी के शुरुआती दिनों में शासकीय अमले में यही ट्रेंड देखने को मिलता है। पिछले वर्षों में भी अफसरों ने नए साल से पहले फैमिली ट्रिप, निजी समारोह और वेडिंग अटेंड करने के लिए सामूहिक अवकाश लिया है। इस बार भी कई अफसरों के अवकाश की वजहों में डेस्टिनेशन वेडिंग, पारिवारिक आयोजन और नए साल की निजी प्लानिंग शामिल मानी जा रही है।

अवकाश पर गए प्रमुख IAS–SAS अफसर

इनमें IAS, डिप्टी कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं-

अजय श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, अजय कठसेरिया, अमित तोमर, अनुराग चौधरी,बाबूसिंह जामोद, भरत यादव, भास्कर लक्षकार, दिनेश कुमार मौर्य, फटिंग राहुल हरिदास, हर्षल पंचोली, हृदयेश श्रीवास्तव, कर्मवीर शर्मा, अंजलि जोसफ, माधवी नागेंद्र, नेहा मालवीय, निधि निवेदिता, प्रतिभा पाल, श्रीलेखा,रंजना देवड़ा, पी. नरहरि, प्रमोद शुक्ला, प्रियंक मिश्रा,धीरेंद्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार, संदीप श्रीवास्तव, शिवशेखर शुक्ला, उमाशंकर भार्गव, वंदना बोराना,वंदना मेहर, अतुल, स्मिता भारद्वाज, शिल्पा गुप्ता,सुमनलता माहौर, मनोज कुमार सरेयाम, शीराली जैन, अंशुल गुप्ता, निधि सिंह।

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लौटें ये अफसर                      

अवकाश से लौटने वालों में संकेत भोंडवे, राजेश बाथम, संजय दुबे, सचिन सिन्हा, सतीश कुमार, सुखबीर सिंह, नीरज वशिष्ठ, मनोज पुष्प, सोनाली वायंगकर, सपना पंकज सोलंकी, मृणाल मीणा, मीनाक्षी सिंह, रश्मि अरुण, लोगेन्द्र रामचन्द्र जांगिड़, चंद्रमौली शुक्ला, अनुराग चौधरी जैसे नाम शामिल हैं।

यह खबरें भी पढ़ें...

यूट्यूब से सीखा तरीका, लाखों के नकली नोट के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

श्यामला हिल्स झुग्गी मामला: हाईकोर्ट ने लगाई रोक, नोटिस जारी

2026 की तैयारी, नई एनर्जी के साथ वापसी का दावा

प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि दिसंबर के आखिरी और जनवरी के पहले सप्ताह का अवकाश अफसरों की सोची-समझी रणनीति है। माना जा रहा है कि 2026 को लेकर IAS और डिप्टी कलेक्टर स्तर के अफसर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहते हैं। नए साल की शुरुआत भले ही स्लो हो, लेकिन सरकार और प्रशासन दोनों को उम्मीद है कि अवकाश के बाद अफसर नई ऊर्जा और नई रणनीति के साथ शासकीय योजनाओं को रफ्तार देंगे।

सामूहिक अवकाश भारतीय प्रशासनिक सेवा मंत्रालय अवकाश sas सरकारी कामकाज
Advertisment