/sootr/media/media_files/2025/06/20/notice-excessive-liquor-pricing-2025-06-20-20-17-48.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने शराब की बिक्री में एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने पर सुनवाई की। याचिका में आरोप है कि शराब विक्रेता आबकारी विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अधिक कीमत पर शराब बेच रहे हैं। इससे राज्य सरकार और उपभोक्ताओं दोनों को नुकसान हो रहा है। यह याचिका जबलपुर के वकील दीपांशु साहू ने दायर की थी।
एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने का आरोप
याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि शराब की बिक्री एमआरपी से अधिक दरों पर की जा रही है। यह न सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए एक धोखाधड़ी है, बल्कि राज्य सरकार को भी इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। याचिका में यह भी कहा गया है कि जिस अतिरिक्त राशि की वसूली की जा रही है, उस पर कोई टैक्स नहीं दिया जा रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें...
रेपिस्ट की मौत की सजा को MP हाई कोर्ट ने बदला, कहा- अनपढ़ होने की वजह से किया रेप
सोनम रघुवंशी का काला बैग ढूंढ रही पुलिस, इसमें छिपा राजा को मारने का एक और खौफनाक प्लान
कोर्ट का निर्णय और नोटिस
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, इस पर तुरंत सुनवाई की। कोर्ट ने आबकारी आयुक्त, राज्य के वाणिज्यिक कर आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी और जबलपुर के कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की बेंच ने चार सप्ताह के भीतर सभी प्रतिवादियों से जवाब देने का आदेश दिया है।
आबकारी विभाग की मिलीभगत
याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग के कर्मचारी और शराब विक्रेता मिलकर एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने की अनुमति दे रहे हैं। इससे ग्राहकों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही राज्य सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में योग का आयोजन, सिंधिया के आने से राजबाड़ा पर ध्यान, महापौर ने अदाकारा को बुलाया
छत्तीसगढ़ में बीएनएस-107 के तहत पहली कार्रवाई, अवैध महुआ शराब कारोबार पर शिकंजा
राज्य सरकार और उपभोक्ताओं को हो रहा नुकसान
विक्रेताओं द्वारा वसूली गई अतिरिक्त कीमत पर कोई टैक्स नहीं लिया जा रहा है। याचिकाकर्ता का कहना है कि यह स्थिति आर्थिक दृष्टि से बहुत हानिकारक है। ग्राहकों से अधिक वसूली जा रही है, और इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
ओवर रेट में शराब बिक्री मामला | जनहित याचिका
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧