/sootr/media/media_files/2025/11/04/new-highcourt-judge-in-mp-2025-11-04-15-00-34.jpg)
Photograph: (the sootr)
JABALPUR. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में लंबित मामलों के जल्द से जल्द निपटारे के आस को और भी बल मिला है। आज 4 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जस्टिस संदीप भट्ट ने विधिपूर्वक शपथ ली। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा उन्हें विधिवत पद की शपथ दिलाई गई।
गुजरात से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट हुआ ट्रांसफर
जस्टिस भट्ट का नाम पहले से ही गुजरात उच्च न्यायालय से ट्रांसफर के लिए प्रस्तावित था। केंद्र सरकार द्वारा 14 अक्टूबर को यह सूचना जारी की गई थी कि उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया जा रहा है। उनका जज पद पर समर्थन करने वाला Supreme Court Collegium अगस्त माह में इस स्थानांतरण की सिफारिश कर चुका था।
यह खबरें भी पढ़ें..
मुझे हाई कोर्ट का जज बनाओ : याचिका पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, बताया न्याय प्रणाली का मजाक
राजस्थान की कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान से मांगा जवाब, पान मसाले के भ्रामक विज्ञापन का मामला
जस्टिस संदीप भटट के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को ऐसे समझें
|
स्थानांतरण का हुआ था विरोध
इस स्थानांतरण की घोषणा से पहले गुजरात बार एसोसिएशन ने अगस्त 26 को एक संयुक्त प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें जस्टिस संदीप भट्ट के स्थानांतरण का विरोध किया गया। अगले दिन, अगस्त 28 को उनकी ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीशों से मिलकर इस प्रस्तावित स्थानांतरण पर पुनर्विचार की मांग की थी। इस मामले में वकीलों ने काम से विरक्त रहकर भी विरोध प्रदर्शन किया था।
यह खबरें भी पढ़ें..
एक महिला को शादीशुदा पुरुष के साथ रहने से कोई नहीं रोक सकता : एमपी हाईकोर्ट
तीन वर्षीय बच्ची के बलात्कार के मामले में महिला ने अधिवक्ता को फंसाया: एमपी हाईकोर्ट का फैसला
जस्टिस संदीप भट्ट का परिचय
जस्टिस संदीप नटवरलाल भट्ट का जन्म 16 सितंबर 1967 को राजकोट (गुजरात) में हुआ। उन्होंने 1992 में कानून की डिग्री प्राप्त की। अपने पिता एनएस. भट्ट के मार्गदर्शन में राजकोट जिला अदालत में अपने करियर की शुरुआत की। उनके पिता भारत बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके थे।
गुजरात हाईकोर्ट में वकालती प्रैक्टिस की। गुजरात सरकार के सहायक गवर्नमेंट प्लीडर तथा भारत सरकार के अतिरिक्त स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर भी कार्यरत रहे। उन्होंने 18 अक्टूबर 2021 को गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति प्राप्त की थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us