MP Holiday Calendar 2026 : 5-डे वर्किंग सिस्टम बरकरार, 127 दिन कर्मचारी करेंगे आराम, दफ्तर का बंद रहेगा काम

मध्यप्रदेश सरकार ने 2026 के लिए कर्मचारियों के लिए 127 दिन छुट्टियां तय की हैं। 5-डे वर्किंग सिस्टम जारी रहेगा और एक अतिरिक्त सार्वजनिक छुट्टी भी दी गई है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
MP Holiday Calendar 2026-5-day-working-system-madhya-pradesh-holidays
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को पांच पॉइंट में समझें-

  • मध्यप्रदेश सरकार ने 2026 में कर्मचारियों के लिए 127 दिन की छुट्टियों का प्रावधान किया है। इसमें 52 शनिवार, 52 रविवार और 23 सार्वजनिक छुट्टियां शामिल हैं।

  • सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान शुरू किए गए 5-डे वर्किंग सिस्टम को 2026 में भी जारी रखने का निर्णय लिया है। इसमें कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक काम करेंगे।

  • 2026 में एक अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश (गणेश चतुर्थी) होगा। साथ ही कर्मचारियों को 62 ऐच्छिक छुट्टियों का विकल्प भी मिलेगा।

  • 6 प्रमुख त्योहार और जयंतियां शनिवार और रविवार को पड़ने के कारण कर्मचारी इन दिनों पर छुट्टी का लाभ नहीं उठा सकेंगे।

  • 1 जनवरी 2026 से महिला कर्मचारियों के चाइल्ड केयर लीव में बदलाव होगा। शिक्षकों को अर्जित अवकाश के रूप में 10 दिन मिलेंगे।

MP Holiday Calendar 2026. मध्यप्रदेश सरकार ने 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर फाइनल कर दिया है। इस साल कर्मचारियों को लंबे आराम का मौका मिलेगा। इस कैलेंडर में 127 दिनों की छुट्टियों का प्रावधान किया गया है। वहीं, सरकारी दफ्तर सिर्फ 238 दिनों तक ही खुलेंगे। इससे स्पष्ट है कि 2026 में सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा आराम मिलेगा।

कर्मचारियों को मिलेगा 127 दिन का आराम

मध्यप्रदेश सरकार ने 2026 के लिए कर्मचारियों के लिए 127 दिन की छुट्टी तय की है। इनमें 52 शनिवार, 52 रविवार और 23 सार्वजनिक छुट्टियां शामिल हैं। कर्मचारियों के पास कुल 127 दिन होंगे, जब वे काम से मुक्त रहेंगे। साथ ही, अपना समय परिवार या निजी कामों के लिए उपयोग कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी सरकार 3 लाख पद करेगी समाप्त, आदेश का विरोध कर रहा कर्माचारी संगठन, काम बंद करने की दी धमकी

5-डे वर्किंग सिस्टम बरकरार

मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए 5-डे वर्किंग सिस्टम को बनाए रखने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था पहले कोरोना महामारी के दौरान लागू की गई थी, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) काम करने की यह व्यवस्था अगले साल भी जारी रहेगी। इससे कर्मचारियों को शनिवार और रविवार का दो दिन का अवकाश मिलेगा।

महीनाअवकाश की संख्याप्रमुख अवकाश और तिथियां
जनवरी8नव वर्ष (1), हजरत अली जन्मदिन (3), गुरु गोकुल दास जन्मदिन (6), मकर संक्रांति (14), हेमू कलानी शहीदी दिवस (21), बसंत पंचमी (23), देवनारायण जयंती (24), स्वामी रामचरण महाराज जन्मदिन (31)
फरवरी3शब-ए-बारात (3), महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती (12), छत्रपति शिवाजी जयंती (19)
मार्च6होलिका दहन (2), भाई दूज (6), टोडरमल जयंती (15), वीरांगना अवंती बाई बलिदान दिवस (20), श्री गणेश जयंती (21), निषाद राज जयंती (23)
अप्रैल8हाटकेश्वर जयंती (1), महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11), वल्लभाचार्य जयंती (13), सेन जयंती (14), विशु (15), अक्षय तृतीया (20), शंकराचार्य जयंती (22), चित्रगुप्त प्रकट उत्सव (23)

ये खबर भी पढ़िए...सोम डिस्टलरीज को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, करोड़ों के रिफंड पर ब्रेक, एमपी सरकार को मिली राहत

2025 के मुकाबले 2026 में छुट्टी अधिक

साल 2026 में कर्मचारियों को एक अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश मिलेगा। 2025 के मुकाबले 2026 में एक छुट्टी अधिक होगी। इसमें गणेश चतुर्थी (14 सितंबर) को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को 62 ऐच्छिक छुट्टियों का विकल्प भी मिलेगा। इनमें से वे अपनी सुविधानुसार तीन छुट्टियों का चुनाव कर सकते हैं।

महीनाअवकाश की संख्याप्रमुख अवकाश और तिथियां
मई2केवट जयंती (15), ईद उल अजहा (26)
जून5गादीर-ए-खुम (5), महेश जयंती (23), वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस (24), बड़ा महादेव पूजन (27), कबीर जयंती (29)
जुलाई2रथ यात्रा (16), गुरु पूर्णिमा (29)
अगस्त5दुर्गादास राठौर जयंती (23), पारसी नव वर्ष (15), नाग पंचमी (17), गोस्वामी तुलसीदास जयंती (19), ओणम (26)
सितंबर6बलराम जयंती (2), विश्वकर्मा जयंती (17), राजा शंकर शाह/रघुनाथ शाह बलिदान दिवस (18), तेजाजी महाराज निर्वाण दिवस (21), डोल ग्यारस (22), अनंत चतुर्दशी (25)
अक्टूबर6डॉ. सैयदना साहब जन्मदिन (1), प्राणनाथ जयंती (9), सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या (10), दशहरा (महानवमी) (19), महाराज अजमोढ़ देव जयंती (26), करवा चौथ (29)
नवंबर5दीपावली-दक्षिण भारतीय (7), दीपावली का दूसरा दिन (9), भाई दूज (11), भगवान सहस्त्रबाहु जयंती (16), नामदेव जयंती (20)
दिसंबर5विश्व विकलांग दिवस (3), क्रांतिसूर्य टंट्या भील बलिदान दिवस (4), गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस (14), संत जिनतरण तारण जयंती (16), गुरु घासीदास जयंती (18)

ये खबर भी पढ़िए...MP News: एमपी सरकार का हाईटेक प्लान: अब हर सड़क का बनेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड

त्योहारों के साथ वीकेंड का असर

हालांकि, 2026 में 6 प्रमुख त्योहार और जयंतियां शनिवार और रविवार को पड़ रहे हैं। इससे कर्मचारी इन दिनों पर छुट्टी का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ये त्योहारों के वीकेंड पर पड़ने से कर्मचारियों की छुट्टियों के अवसरों में कमी आई है। अब कर्मचारियों को इन खास दिनों पर छुट्टी का फायदा नहीं मिलेगा, जो उनके लंबे अवकाश की योजनाओं पर असर डाल सकता है।

ये खबर भी पढ़िए...जिनसे एमपी सरकार हुई मजबूत, मंत्री विजय शाह ने उन्हीं लाड़ली बहनों को दे डाली धमकी, बोले...

अवकाश नियमों में बदलाव

2026 से सरकारी कर्मचारियों के लिए अवकाश नियमों में कुछ जरूरी बदलाव भी किए गए हैं। 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले बदलावों में महिला कर्मचारियों के चाइल्ड केयर लीव में बड़ा बदलाव किया गया है। अब महिला कर्मचारियों को पहले 365 दिनों के लिए पूरा वेतन मिलेगा। इसके अलावा, प्रदेश के शिक्षकों के लिए अर्जित अवकाश (Earned Leave) में भी बड़ा बदलाव हुआ है। उन्हें अब साल में दस दिन के अर्जित अवकाश का लाभ मिलेगा।

MP News मध्यप्रदेश एमपी सरकार छुट्टियों का कैलेंडर MP Holiday Calendar 2026
Advertisment