प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पाबंदी से हजारों होम्योपैथिक क्लीनिकों को मिली राहत

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने होम्योपैथिक क्लीनिकों के लिए बायो मेडिकल वेस्ट लाइसेंस की नेसेसिटी खत्म कर दी है। इससे हजारों डॉक्टरों को जटिल कानूनी प्रक्रियाओं और एडिशनल चार्जेज से बड़ी राहत मिली है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
mp-homeopathy-clinics
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. अब मध्यप्रदेश में चल रहे सरकारी और निजी होम्योपैथिक क्लीनिक के लिए बायो मेडिकल वेस्ट लाइसेंस बनवाना जरूरी नहीं है। पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इन क्लीनिकों की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।

इस संबंध में बोर्ड ने होम्योपैथिक चिकित्सा परिषद को पत्र लिखा है। मेडिकल वेस्ट लाइसेंस बनवाने की अनिवार्यता खत्म होने से होम्योपैथिक डॉक्टरों को बड़ी राहत मिल गई है। 

Industries and factories will be sealed if pollution is spread, Pollution  Control Board formed teams for investigation | एक्‍शन मोड में MPPCB:  प्रदूषण फैलाया तो सील होंगे उद्योग और फैक्टरी, जांच के

नहीं निकलता बायो मेडिकल वेस्ट

अब तक होम्योपैथिक अस्पताल या क्लीनिक चलाने के लिए एलोपैथिक और आयुर्वेदिक अस्पताल की तरह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लाइसेंस की पाबंदी थी। मरीजों के उपचार के दौरान निकलने वाले बायो मेडिकल कचरे (medical waste) के निष्पादन के नियम के तहत यह लाइसेंस लेना जरूरी था।

जबकि होम्योपैथी से मरीजों के उपचार में किसी भी तरह का मेडिकल वेस्ट उत्पन्न नहीं होता। मेडिकल वेस्ट लाइसेंस की अनावश्यक अनिवार्यता पर होम्योपैथिक चिकित्सक सवाल उठाते आ रहे थे। 

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी में नहीं रुक रही कलेक्टरों के नाम पर ठगी, अब IAS सतीश वर्मा के नाम से 50 हजार ठगने की कोशिश

mp

होम्योपैथी काउंसिल को भेजी चिट्ठी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भी होम्योपैथिक चिकित्सकों की मांग पर विचार किया जा रहा था। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) की बैठक में होम्योपैथिक डॉक्टरों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस निर्णय के तहत अब प्रदेश के रजिस्टर्ड होम्योपैथिक क्लीनिकों को बोर्ड के प्रदूषण सर्टिफिकेट से पूरी तरह छूट मिल गई है।

साथ ही, इन क्लीनिकों को अब बायो मेडिकल वेस्ट प्रमाण पत्र लेने की अनिवार्यता से भी बड़ी रियायत दी गई है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से होम्योपैथी काउंसिल रजिस्ट्रार और स्वास्थ्य विभाग के संचालक को भी पत्र भेजा है। 

ये खबर भी पढ़ें...

नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी ऑफिस का घेराव करेगी एमपी कांग्रेस, जीतू करेंगे लीड

पाबंदियों से मिल गई निजात

मध्य प्रदेश में 213 सरकारी और हजारों होम्योपैथिक क्लीनिक हैं। इनके संचालन के लिए चिकित्सकों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लाइसेंस लेने की औपचारिकता पूरी करनी होती थी।

बायो मेडिकल वेस्ट लाइसेंस लेने की प्रक्रिया की जटिलता के कारण क्लीनिक के संचालन में खासी दिक्कत खड़ी होती थीं। इसके लिए संचालकों को अतिरिक्त शुल्क भी वहन करना होता था।

लेकिन अब होम्योपैथिक क्लीनिकों को इन पाबंदी और औपचारिकताओं से निजात मिल गई है। मध्य प्रदेश होम्योपैथी काउंसिल रजिस्ट्रार डॉ.आयशा अली द्वारा बोर्ड से मिली इस रियायत के संबंध में आयुष विभाग को भी अवगत कराया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी के मंगेश यादव RCB की ओर से खेलेंगे IPL 2026, मिनी ऑक्शन में 5.20 करोड़ में बिके

नर्मदा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू, एमपी के 10 जिले होंगे मालामाल

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड Madhya Pradesh Pollution Control Board प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड medical waste
Advertisment