/sootr/media/media_files/2025/12/17/expressway-2025-12-17-17-47-26.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक से झाबुआ तक नर्मदा एक्सप्रेस-वे बन रहा है। यह एक्सप्रेस-वे 10 शहरों को आपस में जोड़ेगा। इससे नर्मदापुरम क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। साथ ही जिले का औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्र भी सशक्त होगा। इस रास्ते से व्यापार, परिवहन और विकास को नया अवसर मिलेगा।
पांच प्वाइंट्स में समझें पूरा मामला
| |
नर्मदा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कहां से कहां तक शुरू?
नर्मदा प्रगति पथ के फोरलेन सड़क का निर्माण सीहोर के बाड़ी से बुदनी तक शुरू हो चुका है। यह सड़क नर्मदा नदी के किनारे 867 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें बाड़ी से बुदनी तक 64 किलोमीटर और बुदनी से भैरुंदा तक 51 किलोमीटर हिस्सा नर्मदापुरम जिले से होकर जाएगा।
एमपी में फोरलेन सड़क का निर्माण नर्मदा एक्सप्रेस-वे की मुख्य कनेक्टिविटी का हिस्सा बनेगी। नर्मदा एक्सप्रेसवे कुल लागत लगभग 31 हजार करोड़ रुपए है।
क्या नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनने से औद्योगिक क्षेत्र और पर्यटन को लाभ मिलेगा?
नर्मदापुरम का मोहासा औद्योगिक क्षेत्र और रिन्युएबल एनर्जी पार्क इससे लाभ उठाएंगे। इस एक्सप्रेस-वे से उद्योगों को एयरपोर्ट से बंदरगाह तक पहुंचना आसान होगा। इसके अलावा, यह रास्ता पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
ये खबरें भी पढ़ें...
नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी ऑफिस का घेराव करेगी एमपी कांग्रेस, जीतू करेंगे लीड
गांजा तस्करी मामले में फिर बयान से पलटी राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, बोली पुलिस काम कर रही है
क्या 2026 तक निर्माण कार्य पूरा होगा?
NHAI के मुताबिक, नर्मदा प्रगति पथ का निर्माण 2026 तक पूरा होगा। यह एक्सप्रेस-वे ( Expressway) डिंडौरी, जबलपुर, बड़वाह, इंदौर, धार, सरदारपुर, झाबुआ से होकर गुजरता हुआ गुजरात सीमा तक जाएगा।
इससे छत्तीसगढ़ और गुजरात के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस रास्ते से नर्मदापुरम के 10 जिले सीधे जुड़ जाएंगे। बुदनी, शाहगंज, बाड़ी बकतरा, रेहटी, नसरूल्लागंज तक आवागमन आसान हो जाएगा।
आधुनिक तकनीक से होगा निर्माण
बाड़ी से बुदनी तक नर्मदा प्रगति पथ बनाने में नई तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। इस फोरलेन सड़क से नर्मदा नदी के किनारे बसे 10 शहर जुड़ेंगे। यह एमपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है। इससे व्यापार, यातायात और विकास को नई दिशा मिलेगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
मंत्रियों-नेताओं के ओवर रिएक्ट और बड़बोले बयानों से नाराज मध्यप्रदेश में सत्ता व संगठन
जबलपुर में खनन कारोबारी और कटनी में बीजेपी नेता के ठिकानों पर आयकर का छापा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us