/sootr/media/media_files/2025/09/08/mp-ias-transfer-list-2025-09-08-23-06-20.jpg)
आशीष सिंह (बाएं) सुदाम खाड़े (दाएं) (The Sootr)
BHOPAL. मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार की रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए। मध्यप्रदेश जीएडी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के मुताबिक, आशीष सिंह को उज्जैन कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि दीपक सक्सेना को सीपीआर का जिम्मा सौंपा गया है। बता दें कि सरकार ने पहले ही आशीष सिंह को 2028 में होने वाले सिंहस्थ मेला का मेला अधिकारी का जिम्मा सौंपा था।
इंदौर जिले में भी बड़ा बदलाव किया गया है। शिवम वर्मा को कलेक्टर इंदौर नियुक्त किया गया है जो वर्तमान में इंदौर नगर निगम में कमिश्नर हैं, जबकि दिलीप यादव को इंदौर नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है जो वर्तमान में कटनी कलेक्टर हैं।
इसके साथ ही परीक्षित झाड़े को इंदौर विकास प्राधिकरण का सीईओ नियुक्त किया है। सुदाम खाड़े को इंदौर का कमिश्नर बनाया गया है। इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, आयोग के सचिव अभिषेक सिंह को गृह विभाग में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वर्तमान गृह सचिव आशीष भार्गव की नई नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है।
यहां देखें आईएएस ट्रांसफर की पूरी लिस्ट...
इसके अलावा, प्रीति यादव को कलेक्टर आगर मालवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो वर्तमान में जबलपुर नगर निगम में कमिश्रर हैं, जबकि जयती सिंह को कलेक्टर बड़वानी नियुक्त किया गया है, जो वर्तमान में उज्जैन जिला पंचायत की सीईओ हैं।
साथ ही, राम अहिरवार को जबलपुर नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं, राघवेन्द्र सिंह को जबलपुर कलेक्टर बनाया गया हैं जो वर्तमान में आगर-मालवा जिले के कलेक्टर हैं। इस बदलाव से उम्मीद की जा रही है कि संबंधित जिलों में प्रशासनिक कार्यों में सुधार होगा और विकास कार्यों की गति तेज होगी।
इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारीआशीष सिंह - उज्जैन कमिश्नर, |
MP में 20 आईपीएस का ट्रांसफर, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
इससे पहले मध्यप्रदेश में सोमवार को 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में अशोकनगर और धार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदल दिए गए हैं। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए एसपी नियुक्त किए गए हैं।
इसके अलावा छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी की नियुक्ति की गई है। इन बदलावों में इंदौर और भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) भी शामिल हैं, जिनका तबादला किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ये भी पढ़ें...
20 IPS के Transfer: 18 डीआईजी के तबादले, धार और अशोकनगर के एसपी बदले
MP में राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसर बने IAS, यहां देखें पूरी लिस्ट
IAS शिवशेखर शुक्ला को मिला गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार, दो दिन पहले ही बने हैं ACS
एमपी के दो IAS दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला की पदोन्नति, बने अपर मुख्य सचिव