/sootr/media/media_files/2025/12/31/big-gift-to-mp-ips-change-in-promotion-posting-and-pay-scale-2025-12-31-20-50-53.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL. साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को बड़ी प्रशासनिक सौगात दी है। गृह विभाग ने प्रमोशन, ट्रांसफर और वेतनमान बढ़ोतरी से जुड़े व्यापक आदेश जारी किए हैं।
ये सभी आदेश 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे। यह फैसला पुलिस महकमे में न सिर्फ वरिष्ठता और जिम्मेदारियों का संतुलन बनाएगा, बल्कि आने वाले साल में प्रशासनिक मजबूती भी देगा।
/sootr/media/post_attachments/8bd83101-bf1.png)
/sootr/media/post_attachments/4b8e892c-0d2.png)
/sootr/media/post_attachments/94ceb0ae-550.png)
/sootr/media/post_attachments/74a4d8d2-4f7.png)
/sootr/media/post_attachments/fbd310a9-031.png)
/sootr/media/post_attachments/226b1541-ac3.png)
/sootr/media/post_attachments/7b967858-06a.png)
यह खबरें भी पढ़ें...
MP IAS Promotion: 71 IAS अफसरों का प्रमोशन, सेलवेंद्रन बने प्रमुख सचिव
MP में नए साल का जश्न: 50 से ज्यादा IAS-SAS अफसर छुट्टी पर
DG से DIG तक एमपी में प्रशासनिक फेरबदल
गृह विभाग की सूची में महानिदेशक (DG) से लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) स्तर तक के अधिकारियों को शामिल किया गया है। लंबे समय से प्रतीक्षित प्रमोशन और नई पोस्टिंग से विभागीय ढांचे को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
प्रमुख प्रमोशन: आशुतोष रॉय बने विशेष DG
1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आशुतोष रॉय को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) से पदोन्नत कर विशेष पुलिस महानिदेशक (Special DG) नियुक्त किया गया है। उन्हें अजाक, पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पदोन्नति उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए अहम मानी जा रही है।
प्रमोद वर्मा बने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
2001 बैच के ips प्रमोद वर्मा, जो वर्तमान में जबलपुर जोन के आईजी हैं, को पदोन्नत कर ADG/IG, जबलपुर जोन बनाया गया है। इससे जबलपुर जोन की कमान और मजबूत होगी।
IG पद पर तीन अधिकारियों को पदोन्नति (2008 बैच)
राज्य सरकार ने 2008 बैच के तीन अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर प्रमोट किया है।
प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं:
- निरंजन बी. वायंगणकर – सायबर विंग में IG की जिम्मेदारी
- शियास ए. – सायबर विंग, पुलिस मुख्यालय भोपाल में IG
- ललित शाक्यवार – शिकायत एवं मानवाधिकार शाखा में IG
इन नियुक्तियों से सायबर अपराध और मानवाधिकार मामलों की निगरानी और प्रभावी होगी।
DIG स्तर पर बड़ा विस्तार (2010–12 बैच)
राज्य शासन ने 13 अधिकारियों को उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें कई जिलों के मौजूदा पुलिस अधीक्षक शामिल हैं, जो अब दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगे।
कुछ प्रमुख नाम:
- मनोज कुमार राय – खंडवा
- असित यादव – भिंड
- मयंक अवस्थी – धार
- शिवदयाल – झाबुआ
- शैलेन्द्र सिंह चौहान – रीवा
यह कदम जिला स्तर पर प्रशासनिक अनुभव को उच्च स्तर से जोड़ने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
रेल, रेडियो और सशस्त्र बलों में भी प्रमोशन
रेल पुलिस, रेडियो शाखा और विशेष सशस्त्र बलों में पदस्थ अधिकारियों को भी DIG रैंक में प्रमोशन दिया गया है। इससे विशेष इकाइयों में समन्वय और नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी।
प्रवर श्रेणी वेतनमान को मंजूरी
सरकार ने 2012 और 2013 बैच के 11 आईपीएस अधिकारियों को 13 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रवर श्रेणी (Selection Grade) का लाभ दिया है। इन अधिकारियों को अब पे मैट्रिक्स-13 के तहत वेतन मिलेगा। इसमें जिला स्तर पर तैनात एसपी से लेकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारी शामिल हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
केंद्र सरकार का प्रशासनिक फेरबदल, एमपी के अफसरों को नई जिम्मेदारी
फेक सर्टिफिकेट से अपात्रों को नियुक्ति: एमपी पर्यटन निगम में फर्जीवाड़ा
2026 की शुरुआत में पुलिस को नई रफ्तार
नए साल से लागू होने वाले ये आदेश मध्यप्रदेश पुलिस को प्रशासनिक स्थिरता और मनोबल दोनों देंगे। प्रमोशन, नई जिम्मेदारियां और वेतनमान में सुधार से 2026 में कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
एमपी पुलिस विभाग में प्रमोशन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us