BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार राज्य के हर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के बड़े-बड़े दावे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। कटनी जिला अस्पताल से बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जिला अस्पताल पहुंचे घायल मरीज को वार्ड से बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिल सका। इंतजार करते-करते परिजन थक गए। जिसके बाद मरीज को सब्जी के ठेले पर लाया गया।
जानें क्या पूरा मामला
शुक्रवार को नेशनल हाइवे पर हादसे का शिकार हुए पुष्पेंद्र केवट को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन खुद का ठीक इलाज न मिलने से नाराज पुष्पेंद्र ने अपने साथी के साथ अपने गृह निवास रीवा हॉस्पिटल जाने का फैसला लिया। मरीज और परिजन ने घंटों ड्यूटी पर मौजूद नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों से स्ट्रेचर उपलब्ध कराने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी, जिसके बाद परिजन ने तत्काल बाहर जाकर सब्जी बेच रहे ठेले वाले से उसका ठेला किराए से लेकर आ गए और ठेला जिला अस्पताल के अंदर ले पहुंचे और अपने मरीज को ठेले में लेटाकर बाहर निकला। परिजनों ने अस्पताल में हुई असुविधाओं पर अफसोस जताया और निजी अस्पताल का रुख कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें... MP में मौत के सवा महीने बाद पुलिसकर्मी को मिला प्रमोशन , जानें हैरान करने वाला पूरा मामला
एडीएम ने कहा- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
मामले में जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। एडीएम संस्कृति शर्मा ने बताया कि घायल को स्वास्थ्य सुविधा न मिलने का मामला प्रकाश में आया है। हम मामले की जांच करवाते हुए उचित कार्रवाई करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...Chhattisgarh : एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा , किसान से इसलिए मांगी थी घूस
जिला अस्पताल में समस्याओं का अंबार
बता दें कि कटनी जिला अस्पताल में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। आए दिन एंबुलेंस, डॉक्टर, गन्दगी की शिकायतें तो बनी ही रहती हैं। लेकिन अब स्ट्रेचर को लेकर भी शिकायतों का दौर शुरू हो गया। फिलहाल, देखना ये है कि पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
ये खबर भी पढ़ें... MP : एडीजी उपेंद्र जैन बने स्पेशल डीजी , राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कार्यकाल बढ़ा
ये खबर भी पढ़े... नई संसद में वक्ताओं का टोटा , जानें क्यों मेडन स्पीच देने का मौका दे रहे सभापति
कटनी, कटनी न्यूज, एमपी न्यूज