/sootr/media/media_files/2025/02/17/AuV60MN52gu617nVgf51.jpg)
मध्यप्रदेश का बाबई-मोहासा इंडस्ट्रियल पार्क (Babai-Mohasa Industrial Park) देश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी हब (Solar Energy Hub) बनने की ओर अग्रसर है। सरकार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में 50,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव (Investment Proposals) मिले हैं। सरकार की प्राथमिकता है कि इन निवेशों को जल्द जमीन पर उतारा जाए, जिसके लिए 1,000 एकड़ अतिरिक्त भूमि की तलाश की जा रही है। इस परियोजना से 50 हजार नौकरियां मिलने की संभावना है।
मध्यप्रदेश का बाबई-मोहासा इंडस्ट्रियल पार्क अब देश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बनने जा रहा है। सरकार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 में 50,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे यह क्षेत्र सौर ऊर्जा (Solar Energy) के साथ-साथ विंड और पावर सेक्टर (Wind and Power Sector) के लिए भी महत्वपूर्ण हब बनेगा।
सोलर और इंडस्ट्रियल हब का विस्तार
बाबई-मोहासा में सिर्फ सोलर पैनल (Solar Panels) नहीं बल्कि मशीनरी, केबल, बैटरी और अन्य सोलर उत्पाद भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा, तामोट प्लास्टिक पार्क (Tamot Plastic Park) में भी कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है, जिससे यह क्षेत्र जल्द ही औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बन सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...MP के स्टार्ट-अप्स को नई दिशा देगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : सीएम मोहन यादव
भोपाल और अन्य औद्योगिक पार्कों में जमीन की स्थिति
भोपाल के आसपास कुल 13 इंडस्ट्रियल पार्क (Industrial Parks) हैं, लेकिन सिर्फ 4 में जमीन उपलब्ध है।
इंडस्ट्रियल पार्क | बचे हुए प्लॉट्स | उपलब्ध भूमि (वर्ग मीटर) |
बड़ियाखेड़ी (Badiyakhedi) | 7 | 56,012 |
जांबर बागरी (Vidisha) | 5 | 29,400 |
पीलूखेड़ी (Rajgarh) | 1 | 31,512 |
तामोट प्लास्टिक पार्क | 125 | 2,85,000 |
इंदौर में 36 में से 11 पार्कों में जमीन खाली है, जबकि ग्वालियर में 7 में से 2 और उज्जैन में 12 में से 5 पार्कों में जमीन उपलब्ध है।
ड़े निवेश और औद्योगिक विस्तार
नर्मदापुरम, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिलों में 20,000 एकड़ औद्योगिक भूमि बैंक विकसित किया जाएगा।
भोपाल को अक्षय ऊर्जा, फार्मा, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का हब बनाया जाएगा।
भोपाल-कानपुर और भोपाल-सिंगरौली औद्योगिक कॉरिडोर से शहर को जोड़ा जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, PM मोदी के कारण जल्दी होगी शुरुआत
FAQ