मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ भोपाल के बड़ा तालाब पर स्थित वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और अपने कौशल से देश का नाम रोशन करेंगे। बता दें कि 7 मार्च तक 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव ने किसानों और युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, मंच से कर दिया ये ऐलान
मध्य प्रदेश को मिली बड़ी मेजबानी का गौरव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बड़े तालाब जैसी विशाल जलाशय के कारण मध्य प्रदेश को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि यहां के खिलाड़ी वॉटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक सुविधाओं और बेहतरीन प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ये खबर भी पढ़िए...दिल के मरीजों के लिए खुशखबरी, सस्ता होगा इलाज, लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं
खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और अपनी मेहनत से देश का नाम रोशन करें। साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वॉटर स्पोर्ट्स के विकास में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है, ताकि प्रदेश के युवा आगे बढ़ सकें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
ये खबर भी पढ़िए...रमजान में मुस्लिम दुकानों से खरीदारी की अपील पर गरमाई सियासत
रोमांचक जल क्रीड़ा का प्रदर्शन
इस मौके पर बड़ी तालाब की लहरों पर जल क्रीड़ा का एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। रोइंग, कयाकिंग, केनोइंग और सेलिंग जैसी वॉटर स्पोर्ट्स विधाओं की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिससे दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया। इन खेलों की झलकियां दर्शाते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स के प्रति बढ़ते आकर्षण की सराहना की।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी में मार्च के महीने में इस विभाग की छुट्टियां रद्द, इस दिन भी खुलेंगे ऑफिस