/sootr/media/media_files/2025/09/25/police-recruitment-2025-09-25-21-26-07.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
एमपी पुलिस भर्ती 2025: एक साल से जिस भर्ती का मध्य प्रदेश के युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आई भी लेकिन इसकी एक लाइन की शर्त ने हजारों युवाओं के होश उड़ा दिए। हम बात कर रहे हैं पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 की। जिसके लिए भर्ती विज्ञापन 13 सितंबर का आया और आवेदन करने की तारीख 15 से 29 सितंबर तक है।
इस परीक्षा के लिए 7500 पद है। इसमें करीब 10 लाख आवेदन आने की उम्मीद की जा रही है। इसी तरह यह शर्त 8 साल बाद आई एएसआई भर्ती में भी लगी है। इससे भी हजारों उम्मीदवार संकट में हैं। वैसे ही उधर आठ साल बाद आई एएसआई भर्ती में भी किसी तरह की आयु सीमा छूट नहीं है, आने वाली एसआई भर्ती में भी छूट नहीं होगी। इसके लिए भी उम्मीदवार कोरोना की तरह तीन साल की छूट देने की मांग कर रहे हैं।
इस शर्त ने हजारों युवाओं को उलझाया
सिपाही भर्ती विज्ञापन के रूल बुक में पेज 11 पर पद के लिए आयुसीमा के क्राइटेरिया का नियम बताया गया है। इसमें शुरूआत में ही एक लाइन लिखी है कि 29 सितंबर 2025 यानी भर्ती आवेदन करने की अंतिम तिथि के दिन तक आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल होना चाहिए। वहीं अनारक्षित कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और मप्र के बाहर के निवासियों के लिए अधिकतम उम्र 33 साल पूरी होना चाहिए। वहीं आरक्षित कैटेगरी के लिए यह सीमा 38 साल है।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर लोकायुक्त महिला अधिकारियों ने नवरात्रि में पकड़े 4 भ्रष्टाचारी, निगम का दरोगा भी धराया
अब क्यों यह शर्त नियम के परे
ईएसबी की इसी साल जारी हुई अन्य भर्ती रूल बुक में उम्र सीमा तय करने के लिए कटआफ डेट एक जनवरी 2025 रखी गई है। पीएससी हो या ईएसबी दोनों ही भर्ती विज्ञापन में जिस साल आवेदन होते हैं, उसकी एक जनवरी ही तारीख उम्र सीमा तय करने के लिए तय करते हैं।
यह संभवतः पहली बार है कि जब इसमें यह सीमा आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 रखी गई है। इस तरह की तारीख पूर्व के किसी भी विज्ञापन में नहीं आई है। इस तारीख के चलते हजारों युवा इस आवेदन से बाहर हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर भूमाफिया मनोज नागर 3 गोलियों के बाद खतरे से बाहर, BJP की बैठकों में भी शामिल होता रहा
कोई सुनने को तैयार नहीं, अंतिम तारीख नजदीक
आवेदक हर जगह इसके लिए ज्ञापन दे चुके हैं। आवेदकों का कहना है कि कोई हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। पीएचक्यू और ईएसबी दोनों ही पूर्व के भर्ती विज्ञापन, नियम नहीं देख रहे हैं, जहां हर भर्ती विज्ञापन में आयुसीमा तय करने की तारीख 1 जनवरी रखी गई है।
अब आवेदन की अंतिम तारीख में गिनती के दिन बचे हैं। उम्र सीमा नियम में बदलाव नहीं होने पर हम सभी का भविष्य उलझ जाएगा और यह हमारे लिए अंतिम मौका है।
यही नियम ASI भर्ती में लगाया, कोई छूट भी नहीं
यही नियम ईएसबी द्वारा जारी पुलिस विभाग की सूबेदार, शीघ्रलेपक, व सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के रिक्त पदों के लिए निकले भर्ती विज्ञापन में भी रखा गया है। इसमें आवेदन की तारीख 3 अक्टूबबर से 17अक्टूबर तक रखी गई है। इसमें भी रूल बुक के पेज 12 में आयुसीमा की गणना के लिए कटआफ तारीख 17 अक्टूबर 2025 रखी गई है।
इस दिन तक अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस व मप्र के बाहर के उम्मीदवारों के लिए 33 साल से ज्यादा नहीं हो, बाकी आरक्षित कैटेगरी के लिए 38 साल अधिकतम उम्र है।
ये खबर भी पढ़ें...
कुक्षी में शराब माफिया से भिड़ने वाले और बाल-बाल बचे IAS नवजीवन विजय हुए अपर कलेक्टर इंदौर
जबकि यह भर्ती 8 साल बाद आ रही
युवाओं का कहना है कि इसमें हमारी क्या गलती है यह भर्ती तो 8 साल बाद आ रही है। इसी तरह अब एसआई की भी भर्ती आने वाली है, यह भी साल 2017 के बाद आठ साल बाद आ रही है। इसमें भी कोई आयु सीमा छूट नहीं मिलेगी। हम तो तैयारी करते-करते ही बाहर हो जाएंगे।
इसके पहले सरकार ने कोविड के दौरान तीन साल की उम्र सीमा में छूट दी थी, लेकिन अब जब भर्ती ही आठ साल बाद आ रही है चाहें एएसआई का आया विज्ञापन हो या फिर आने वाला एसआई भर्ती का विज्ञापन, तो लाखों युवा तो वैसे ही बाहर हो रहे हैं। जबकि इतने समय बाद यह भर्ती आने पर तो उम्र सीमा की छूट मिलना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
हरदा के अंधेरखेड़ी में अफसरशाही का खेल: 51 करोड़ की खनन पेनाल्टी 4 हजार में पिघली
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में छूट नहीं
कुछ उम्मीदवारों ने इस मामले में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में भी उम्र सीमा छूट नहीं देने पर आपत्ति ली है। इनका कहना है कि हाईकोर्ट ग्वालियर बेंच में रिट पिटीशन नंबर 4633/22 में इस मुद्दे को उठाया गया था और पीएससी की डेंटल सर्जन भर्ती में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में उम्रसीमा छूट नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था और पांच साल की अन्य कैटेगरी वाले वर्ग की तरह छूट की मांग की थी जिसे याचिका में मंजूर किया गया था।