/sootr/media/media_files/2025/06/26/mp-promotion-rules-2025-2025-06-26-16-23-04.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
मध्यप्रदेश ( MP ) में पदोन्नति नियम 2025 को लेकर मंत्रालय में बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभागों में 31 जुलाई तक पदोन्नतियों (promotions) को सुनिश्चित किया जाएगा।
नियमों के तहत 31 जुलाई तक पदोन्नति
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने यह स्पष्ट किया कि पदोन्नतियां हर हाल में 31 जुलाई तक दी जाएं और इसके लिए वरिष्ठता सूची (seniority list) तैयार कर विभागीय पदोन्नति समिति (departmental promotion committee) की बैठकें की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण (reservation) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर निर्देश दिए गए हैं कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुसार नियमों में बदलाव किया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर में Zoom ऐप के जरिए किराये पर लेकर बेच दी कार, गिरोह पकड़ा, 10 कारें बरामद
MP Weather Alert: तेज बारिश से रायसेन में मकान ढहा, विदिशा में निचले इलाकों में घुसा पानी
यह सरकार का अहम फैसला है
सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी इस नियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी मेहनत से काम करें, क्योंकि यह सरकार का अहम फैसला है। इस प्रक्रिया में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे और उप सचिव अजय कटेसरिया ने नियमों के बारे में विस्तार से बताया।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर के खजराना गणेश अब नए स्वरूप में दिखेंगे, 7 किलो सोने के नए मुकुट और चंद्रिका बनेंगे
सामान्य वर्ग का विरोध और प्रदर्शन
वहीं, मंत्रालय के मुख्य द्वार पर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों द्वारा पदोन्नति नियम 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (protest) किया गया। मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने कहा कि वे आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अनारक्षित पदों (unreserved posts) पर आरक्षित वर्ग को अवसर देना विधि विरुद्ध (illegal) है। उनका कहना है कि ऐसा पहले 2002 के पदोन्नति नियमों के कारण हो चुका है, जब अनारक्षित पदों पर भी आरक्षित वर्ग के लोग पहुंच गए थे।
FAQ- खबर से संबंधित प्रश्न
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧