22 दिसंबर को PWD के इंजीनियर करेंगे हड़ताल, 1000 कर्मचारियों ने लिया कैजुअल लीव, जानें वजह...

मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने 22 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। उनका आरोप है कि विभाग में सुधार के नाम पर उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि असली दोषी ठेकेदार हैं।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
pwd-engineers-strike-december-22-reason-casual-leave
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियरों ने 22 दिसंबर को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। लगभग 1000 इंजीनियरों ने इस दिन कैजुअल लीव का आवेदन दिया था, जो विभाग ने खारिज कर दिया है।

इंजीनियरों का कहना है कि सुधार की प्रक्रिया में उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है। उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया में ठेकेदारों की भूमिका है, न कि उनकी। इंजीनियरों का कहना है कि ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए, न कि उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए।

क्या है हड़ताल की मुख्य वजह?

इन इंजीनियरों का कहना है कि विभाग में सुधार के नाम पर उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है। वे कहते हैं कि औचक निरीक्षण और डामर की खरीद के मामलों में जिम्मेदारी पूरी तरह से उन पर डाली जा रही है।

उनका आरोप है कि विभाग में कई पद खाली हैं, जिससे उन्हें और ज्यादा दबाव में काम करना पड़ता है। 600 जूनियर इंजीनियरों और 200 एसडीओ के पद रिक्त हैं।

ये खबर भी पढ़िए...25 दिसंबर को अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025 का आयोजन, ग्वालियर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

असली दोषी ठेकेदार- इंजीनियर

भोपाल प्रांत के मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, आरपी शर्मा ने कहा कि इंजीनियरों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि असली दोषी ठेकेदार हैं। शर्मा ने बताया कि इंजीनियर सिर्फ अपने काम की निगरानी करते हैं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी नहीं होती।

ये खबर भी पढ़िए...आज से कर सकेंगे भोपाल मेट्रो में सफर, ये मिलेंगी सुविधाएं

5 प्वाइंट में समझें पूरी खबर

  • मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियर 22 दिसंबर को हड़ताल पर जाएंगे, लगभग 1000 इंजीनियरों ने कैजुअल लीव का आवेदन दिया, जिसे विभाग ने खारिज कर दिया।

  • इंजीनियरों का आरोप है कि सुधार प्रक्रिया में उन्हें दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि असली दोषी ठेकेदार हैं।

  • इंजीनियरों का कहना है कि डामर की खरीद और औचक निरीक्षण में जिम्मेदारी पूरी तरह से उनके ऊपर डाली जा रही है।

  • विभाग में 600 जूनियर इंजीनियरों और 200 एसडीओ के पद खाली हैं, जिससे काम का दबाव बढ़ा है।

  • इंजीनियरों ने विभाग के प्रमुख सचिव को दो बार शिकायत पत्र भेजा, जिसमें एकतरफा कार्रवाई और निर्माण की गुणवत्ता को लेकर विरोध जताया गया।

ये खबर भी पढ़िए...ब्लाइंड बच्चों के धर्मांतरण का आरोप: चर्च में घमासान, हिंदू संगठनों ने किया विरोध

मुख्य सचिव से दो बार की शिकायत

इंजीनियरों ने विभाग के प्रमुख सचिव को दो बार पत्र लिखा था। पहला पत्र तब लिखा गया, जब बरेली-पिपरिया मार्ग पर एक पुल टूटने के बाद अफसरों पर बिना रिपोर्ट के एफआईआर दर्ज की गई थी।

इसके बाद दूसरा पत्र लिखा गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि विभाग में निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सिर्फ इंजीनियरों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...आज 21 दिसंबर को होगी साल की सबसे लंबी रात, जानिए क्या है इसके पीछे का विज्ञान

PWD लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग
Advertisment