मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवती को अस्पताल ले जा रही बोलेरो ट्रॉले से टकरा गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में चमत्कारी रूप से एक डेढ़ साल की बच्ची सुरक्षित बच गई। बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खा लिया था और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया।
खंडवा में बोलेरो-ट्रॉला भिड़ंत, चार की मौत
शनिवार रात पुनासा-सनावद हाईवे पर एक बोलेरो और ट्रॉला की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार 23 वर्षीय सुकन्या, उसका भाई पवन (25), जीजा धर्मेंद्र (32) और दोस्त बिट्टू चौहान (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुकन्या की बड़ी बहन संगीता और बिट्टू के भाई राजा गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये खबरें भी पढ़ें...
PM मोदी पहुंचे भोपाल, मिंटो हॉल में मंत्री-विधायकों संग करेंगे बैठक
एक्सीडेंट में कोमा में गया डॉक्टर, बीमा कंपनी को देना पड़ेगा 95 लाख का क्लेम
डेढ़ साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई
इस हादसे में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि बोलेरो में सवार संगीता की डेढ़ साल की बेटी को कोई चोट नहीं आई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बच गई।
ट्रॉला गलत दिशा में और तेज रफ्तार से आ रहा था
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि ट्रॉला थर्मल प्लांट से राख लेकर लौट रहा था और तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आ रहा था। इसी दौरान बोलेरो ट्रॉले से टकरा गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
धीरेंद्र शास्त्री का मोदी से अनुरोध : शादी में भले ही न आएं, अस्पताल उद्घाटन में जरूर आइएगा
आतिशी बनीं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, AAP विधायक दल ने किया ऐलान
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
पुलिस के अनुसार, सुकन्या ने जहर खा लिया था, जिसे अस्पताल ले जाने के दौरान यह हादसा हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक, सुकन्या की शादी ढाई महीने पहले रावत पलासिया में शुभम नामक युवक से हुई थी, लेकिन उसका पुराना प्रेमी बिट्टू चौहान था। शुभम ने बताया कि उसकी पत्नी शिवरात्रि के लिए मायके गई थी और शनिवार रात साले पवन ने उसे फोन कर बताया कि सुकन्या ने कोई जहरीली दवा पी ली है।
बोलेरो बिजली कंपनी में थी अटैच
हादसे में शामिल बोलेरो वाहन मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत पंजीकृत थी और बिजली कंपनी में अटैच थी। इसे ड्राइवर राजा चौहान चला रहा था, जो कि सुकन्या के प्रेमी बिट्टू का भाई था। जब सुकन्या ने जहर खा लिया तो बिट्टू ने अपने भाई राजा को बोलेरो लेकर सक्तापुर बुलाया, ताकि उसे अस्पताल ले जाया जा सके, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया।