/sootr/media/media_files/2025/10/26/mla-kailash-kushwaha-2025-10-26-16-31-59.jpg)
SHIVPURI. शिवपुरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह खुद किसान बनकर पोहरी मंडी में खाद लेने के लिए लाइन में लगे। हेलमेट पहनकर उन्होंने एक घंटे तक टोकन वितरण की स्थिति का जायजा लिया।
विधायक ने आरोप लगाया कि टोकन चेहरा देखकर दिए जा रहे थे। इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस विधायक हेलमेट पहनकर किसानों के लिए टोकन वितरण की लाइन में खड़े हैं।
शिवपुरी जिले में खाद्य संकट के बीच विधायक कैलाश कुशवाह की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में विधायक हेलमेट पहनकर किसानों के लिए टोकन वितरण की लाइन में खड़े हैं। विधायक का आरोप है कि टोकन चेहरा देखकर दिए जा रहे हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर को फोन कर व्यवस्था सुधारने की अपील की।… pic.twitter.com/4HkA24qvR7
— TheSootr (@TheSootr) October 26, 2025
महंगे दामों पर खाद बेचने के आरोप
विधायक कुशवाह ने कलेक्टर को फोन कर अव्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। कुछ किसानों को 10:30 बजे तक कूपन नहीं मिला। कुछ लोगों को पहले ही टोकन दे दिए गए थे। विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ दुकानों पर खाद अधिक दामों पर बेची जा रही है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें...खाद संकट पर भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भिड़े
मैंने किसान बनकर हालात देखे- कुशवाह
कुशवाह ने कहा, "मैंने किसान बनकर लाइन में खड़ा होकर हालात देखे। यहां न अधिकारी थे, न पुलिस। किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहने के बावजूद खाद नहीं मिल रही थी। मैंने कलेक्टर से कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए।" इसके बाद उन्होंने टीआई पोहरी को फोन कर मौके पर बुलाया। पुलिस के आने से हालात नियंत्रित हुए।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश में कर्जमाफी के बाद भी 4.5 लाख किसान डिफॉल्टर, नहीं मिल पा रहा खाद-बीज
चेहरा देखकर दे रहे थे टोकन
पटवारी चेहरा देखकर लोगों को टोकन दे रहे थे। कुछ लोग टोकन लेकर चले गए, बाकी बिना खाद के लौट गए। सबसे बड़ी बात, जब मैं पहुंचा तो पुलिस और अधिकारी नहीं थे। तहसीलदार नहीं आईं। मैंने एसडीएम और टीआई को बुलाया। टीआई ने कहा कि उन्हें सूचना नहीं थी। एसडीएम ने कहा कि तहसीलदार को पुलिस को सूचना देने को कहा था। वहां धक्का-मुक्की हो रही थी, कुछ घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया। शासन और प्रशासन कालाबाजारी पर ध्यान दे रहे हैं। हमने पटवारियों से कट्टे के बारे में पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
ये भी पढ़ें...एमपी में आधी रात जज के घर पर हमला, पत्थरबाजी और गालियां देकर जान से मारने की धमकी
भविष्य में बेहतर व्यवस्था होगी: एसडीएम
पोहरी के एसडीएम अनुपम शर्मा ने कहा कि पुलिस बल की अनुपस्थिति से भीड़ में धक्का-मुक्की हुई थी। अब हालात नियंत्रण में हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में बेहतर व्यवस्था होगी। जिन किसानों को टोकन नहीं मिला, उन्हें आगामी तारीखों में टोकन दिए जाएंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us