धान-गेहूं नहीं, अब बिजली भी पैदा करेंगे एमपी के किसान, इसी महीने से मिलेगी सोलर पंप पर 90% सब्सिडी

मध्यप्रदेश के किसानों को अब खेती के साथ बिजली उत्पादन का मौका मिल रहा है। इस महीने से 5 HP तक के सोलर पंप पर 90% तक सब्सिडी दी जाएगी। इससे बिजली खर्च से छुटकारा और अतिरिक्त आमदनी का रास्ता खुल रहा है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-solar-pump-90-subsidy-farmers-installed-october-month-cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश में किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब खेती के साथ किसान सोलर पंप (Solar Pump) की मदद से बिजली बना सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 18 अक्टूबर को किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इस दौरान सीएम ने कहा कि इस महीने से सोलर पंप पर 90% सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। इससे किसानों को महंगे अस्थाई बिजली कनेक्शन के खर्च से छुटकारा मिलेगा। पहले यह सब्सिडी सिर्फ 40% थी।

80 हजार किसानों ने कराया पंजीयन

प्रदेश में प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना को लेकर किसानों में भारी उत्साह है। अब तक इस योजना में करीब 80 हजार किसान पंजीयन (Registration) करा चुके हैं।

वहीं, 15 हजार किसानों ने लेटर ऑफ एग्रीमेंट (Letter of Agreement) भी पूरा कर लिया है। पहले चरण में मंदसौर और नीमच जिले में इसी महीने से सोलर पंप लगने शुरू हो जाएंगे।

ये खबर भी पढ़िए...भावांतर योजना में किसानों को झटका, शासन का पत्र- FAQ गुणवत्ता का ही सोयाबीन इसमें लेंगे

बिचली बचाओ और बेचकर कमाओ

सीएम मोहन यादव ने बताया कि यदि किसी किसान के पास 3 हार्स पावर (HP) का बिजली पंप है, तो उसे 5 एचपी का सोलर पंप मिलेगा। इससे बिजली का खर्च भी बचेगा। साथ ही, अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई (Income) का भी मौका मिलेगा।

किसानों को प्रोत्साहित करते हुए सीएम ने कहा, बिजली बचाओ और सरकार को बेचकर आमदनी बढ़ाओ।

योजना जून 2025 में हुई थी शुरू

जून 2025 में पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के तहत राज्य सरकार 60% और केंद्र सरकार 30% सब्सिडी दे रही है। कुल 30 लाख किसानों को सोलर पंप देने का लक्ष्य रखा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: दिवाली पर कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी रोक, एमपी सरकार ने किया एस्मा लागू

राहत भी समय से पहले

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहले फसल कटने के बाद मुआवजा मिलता था, अब फसल कटने से पहले ही राहत राशि देना शुरू कर दिया गया है। इस बार सोयाबीन (Soyabean) फसल के लिए 9 लाख से अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल 2 लाख था।

ये खबर भी पढ़िए...प्रमोशन में आरक्षण का मामला : एमपी सरकार ने की पुरजोर कोशिश पर नहीं हटा प्रमोशन से स्टे

कैसे मिलेगा सोलर पंप और कितनी होगी बचत?

  • योजना के तहत किसान को पंप की कीमत का सिर्फ 10% देना होगा, बाकी 90% सरकार देगी।

  • उदाहरण के लिए, 5 एचपी पंप की कुल लागत में से किसान को सिर्फ 7500 रुपए देने होंगे और सरकार 51 हजार रुपए की सब्सिडी देगी।

  • सालभर में बिजली और डीजल पर करीब 40-50 हजार रुपए की बचत होगी।

  • 2-3 साल में पंप की लागत निकल आएगी, और लगभग 15 साल तक मुफ्त सिंचाई मिल सकेगी।

ये खबर भी पढ़िए...अदालती अवमानना मामलों में सख्त हुई एमपी सरकार, जल संसाधन विभाग से तलब की रिपोर्ट

आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

  • योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइटcmsolarpump.mp.gov.in अपना पंजीयन करना होगा।

  • इसके अलावा किसान ऊर्जा विकास निगम (Energy Development Corporation) या कृषि विभाग (Agriculture Department) से संपर्क कर सकते हैं।
  • आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज- आधार, खसरा-खाता, पासबुक और फोटो।
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना किसान सम्मेलन सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav मध्यप्रदेश MP News
Advertisment