/sootr/media/media_files/2025/11/14/cm-mohan-yadav-2025-11-14-13-29-36.jpg)
MP News: मध्यप्रदेश अब टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष में उड़ान भरने को तैयार है। राज्य सरकार Space Tech Policy लाने जा रही है। इसका ऐलान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया है। यह घोषणा इंदौर में हुए एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में की गई है।
स्पेस टेक पॉलिसी क्या है?
यह नीति राज्य को स्पेस टेक क्षेत्र में प्रमुख बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इसके माध्यम से अंतरिक्ष तकनीक, अनुसंधान, निवेश और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इससे राज्य का आर्थिक और वैज्ञानिक विकास तेजी से होगा।
इस पॉलिसी से सैटेलाइट डेटा को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही रिमोट सेंसिंग के काम को भी बढ़ावा मिलेगा। स्पेस स्टार्टअप्स और नए इनोवेशन को सपोर्ट किया जाएगा।
भोपाल में बनेगी नॉलेज सिटी
मॉडर्न साइबर सिटी की तर्ज पर यह सिटी बनेगी। भोपाल में 200 एकड़ जमीन पर इसे विकसित किया जाएगा। यह विश्वस्तरीय संस्थान का केंद्र बनेगी। शोध केंद्र और स्टार्टअप्स भी यहां एक जगह होंगे। यह मध्यप्रदेश को AI हब बनाने की तरफ बड़ा कदम है।
कॉन्क्लेव में बड़ा निवेश आया
इस कॉन्क्लेव में कुल 15 हजार 896 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह निवेश जमीन पर उतरा तो 64 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने निवेशकों से खुद बात की। उन्होंने कहा कि यह Conclave MP के विकास का घोषणा पत्र है।
नई परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन
CM ने 22 तकनीकी और इंडस्ट्रियल यूनिट्स का उद्घाटन किया। इनमें 257 करोड़ का निवेश हुआ है। इससे 2 हजार 125 युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने 4 नई परियोजनाओं की नींव भी रखी। इन पर 13 लाख 46 हजार ।75 करोड़ का निवेश होगा।
9 कंपनियों को जमीन का आवंटन
कॉन्क्लेव में 9 कंपनियों को जमीन अलॉटमेंट लेटर मिले। छोटी कंपनियों को भी इसमें जोड़ा गया। इनसे 10 हजार ।61 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए। 800 करोड़ के 4 MOU पर साइन हुए हैं। इससे IT और Technology Sector मजबूत होगा। 10 हजार 500 नए रोजगार पैदा होंगे।
उज्जैन में बनेगा डीप टेक सेंटर
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि उज्जैन अब इंदौर मेट्रोपॉलिटन का हिस्सा है। इंदौर, देवास और धार को मिलाकर प्लान बनाया गया है। यहां फिनटेक टेक्नोलॉजी और साइंस सिटी बनेगी। उज्जैन में डीप टेक टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया जाएगा।
यहां एआई (Artificial intelligence), डेटा एनालिटिक्स और रोबोटिक्स में रिसर्च होगी। स्टार्टअप्स को भी यहां बढ़ावा दिया जाएगा। CM Mohan Yadav ने कहा कि MP को AI Driven State बनाएंगे।
पुराने निवेश प्रस्ताव भी उतरे जमीन पर
फरवरी 2025 के Global Investor Summit में 99 निवेश प्रस्ताव मिले थे। इनमें 34 हजार करोड़ का निवेश आना था। 2 लाख रोजगार का लक्ष्य था। आठ महीने में 6 हजार करोड़ का निवेश आ चुका है। अब तक 50 हजार से ज्यादा रोजगार भी मिल चुके हैं। 27 प्रोजेक्ट जमीन पर शुरू हो चुके हैं। 8 प्रोजेक्ट साइट विजिट के स्तर पर हैं।
साइंस सिटी के लिए जमीन तय
साइंस सिटी प्रोजेक्ट के लिए 45 एकड़ जमीन आवंटित होगी। यहां साइंस, इनोवेशन और तकनीकी विकास की सुविधाएं होंगी। यह परियोजनाएं युवाओं के लिए नवाचार का केंद्र बनेंगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
Banking Sector में करियर बनाने के लिए फॉलो करें यह रास्ता, आपकी किस्मत चमक उठेगी
WCL में अपरेंटिस पदों पर भर्ती ITI डिप्लोमा वालों के लिए शानदार मौका, ऐसें करें आवेदन
PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us