/sootr/media/media_files/2024/12/30/6wBhk7zfbShxBdfsiFqr.jpg)
नए साल के मौके पर मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख Tiger Reserve के कोर एरिया की सीटें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं। वीकेंड न होने के बावजूद पर्यटकों ने Tiger Reserve में अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए पहले से ही बुकिंग कर ली है। हालांकि, बफर एरिया में अब भी कई सीटें उपलब्ध हैं, जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग के जरिए बुक किया जा सकता है।
अब MP पर्यटन निगम लीजरेंट की जगह रेवेन्यू शेयरिंग करेगा लागू!
मध्यप्रदेश के Tiger Reserve
प्रदेश में कुल 6 पुराने और 3 नए टाइगर रिजर्व हैं:
-
पुराने टाइगर रिजर्व: सतपुड़ा Tiger Reserve (एसटीआर), पेंच, संजय डुबरी, कान्हा, पन्ना और बांधवगढ़
-
नए टाइगर रिजर्व: रातापानी, माधौपुर और नौरादेही
इन Tiger Reserve में पर्यटक बाघ, हाथी और दूसरे वन्य जीवों को नजदीक से देखने का अनुभव ले रहे हैं और न्यू ईयर भी पार्क के अंदर ही सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं।
MP-UP के 14 जिलों को हरा-भरा बनाएंगी केन-बेतवा, 65 लाख को मिलेगा पेयजल
यहां सीटें खाली
सभी प्रमुख Tiger Reserve के कोर एरिया की सीट्स पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं, लेकिन बफर एरिया में अभी भी कुछ सीटें खाली हैं। पर्यटक इन सीटों की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।
-
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
कोर एरिया के चूरना, मढ़ई और पचमढ़ी गेट की सीटें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं, लेकिन बफर एरिया में 4 से 12 सीटें अभी भी खाली हैं। यदि आप जल्दी बुकिंग करते हैं तो आप आराम से Tiger Reserve का लुत्फ उठा सकते हैं। सतपुड़ा में करीब 60 टाईगर हैं।
-
पेंच नेशनल पार्क
पेंच पार्क में कोर जोन के गेटों में लंबी वेटिंग लिस्ट है, वहीं बफर जोन के गेटों में कुछ सीटें खाली हैं।
-
कान्हा टाइगर रिजर्व
कान्हा के कोर जोन के गेट्स, जैसे कान्हा, किसली, मुक्की और सरही, फुल हो चुके हैं। बफर जोन में 2 से 14 सीटें उपलब्ध हैं। कान्हा में 100 से अधिक बाघ हैं।
-
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
बांधवगढ़ के कोर एरिया के गेटों में सीटें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं। जोहिला गेट पर कुछ सीटें खाली हैं। यहां 110 से ज्यादा टाईगर हैं।
-
संजय डुबरी टाइगर रिजर्व
संजय डुबरी में कोर और बफर दोनों जोन में कई सीटें अभी भी खाली हैं। आप ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से इन गेट्स पर एंट्री कर सकते हैं।
-
पन्ना टाइगर रिजर्व
पन्ना के हिनोता और मंडला गेट्स की सीटें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं, लेकिन बफर जोन के अकोला और जिन्ना गेट्स से एंट्री पा सकते हैं।
सरस्वती नदी, भीमबेटका खोजने वाले विष्णु वाकणकर के नाम होगा रातापानी
बुकिंग के लिए फीस
Tiger Reserve के कोर एरिया में 6 लोगों के लिए परमिट फीस 2 हजार 400 रुपए है (400 रुपए प्रति व्यक्ति)। बफर जोन में 6 लोगों के लिए सफारी फीस 1 हजार 200 रुपए (200 रुपए प्रति व्यक्ति) है। प्रीमियम डेट्स पर फीस 600 रुपए तक बढ़ सकती है।
CM मोहन रातापानी टाइगर रिजर्व का करेंगे लोकार्पण, देखें उनका शेड्यूल
ऐसे करें बुकिंग:
-
www.mponline.gov.in पर जाएं और 'राष्ट्रीय उद्यान' पर क्लिक करें।
-
दिन के हिसाब से बुकिंग करें।
-
बुकिंग ट्रेवल एजेंट या एमपी ऑनलाइन से भी कराई जा सकती है।
-
आप सिंगल टिकट या पूरी गाड़ी की बुकिंग भी कर सकते हैं।
- ऑफलाइन बुकिंग नहीं है, लेकिन कैंसिल हुई सीटों पर गेट पर ऑनसाइट बुकिंग संभव है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें