MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, BJP को कंट्रोल नहीं करता संघ: भागवत, आईएएस क्षितिज सिंघल बने इंदौर के नए निगमायुक्त; एमपी वक्फ बोर्ड में करोड़ों का खेल; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news  (70)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें 

RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान: BJP को कंट्रोल नहीं करता संघ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने स्पष्ट किया कि RSS, भाजपा (BJP) या विश्व हिंदू परिषद को नियंत्रित नहीं करता। भागवत का कहना था कि यह संगठन स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। RSS का उद्देश्य सत्ता हासिल करना या चुनावी राजनीति में हस्तक्षेप करना नहीं है। उनका मुख्य फोकस समाज की गुणवत्ता और चरित्र निर्माण पर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बीजेपी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की बंद कमरे में बैठक, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में नेताओं से मिले

इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से हुई 16 लोगों की मौत ने पार्टी की राष्ट्रीय स्तर पर हिला दिया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती सभी हमले कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने इस मामले में दो-दो आईएएस दिलीप यादव, रोहित सिसोनिया के साथ ही निगम के अन्य अधिकारियों को हटाने जैसी कार्रवाई की है। लेकिन बवाल थमा नहीं है। अब बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल के लिए कदम उठाया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल मेट्रो: पैसेंजर नहीं मिल रहे इसलिए अब 5 जनवरी से नया शेड्यूल

भोपाल मेट्रो का उद्घाटन 20 दिसंबर 2025 को हुआ था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इसका उद्घाटन किया था। अगले दिन, यानी 21 दिसंबर से मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हुआ। लेकिन मेट्रो के लिए पैसेंजर्स की संख्या उम्मीद से बहुत कम रही। शुरुआत के 14 दिनों में ही मेट्रो कॉर्पोरेशन ने बदलाव की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी वक्फ बोर्ड में करोड़ों का खेल: EOW ने दर्ज की जिम्मेदारों पर FIR

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के मामले में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। वक्फ बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर दिया। साथ ही कई अन्य अनियमितताएं कीं। यह मामला आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की जांच में सामने आया। EOW ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आईएएस क्षितिज सिंघल बने इंदौर के नए निगमायुक्त, आदेश जारी, ये तीन महिला आईएएस भी थीं दावेदार

आईएएस क्षितिज सिंघल इंदौर के नए निगमायुक्त बनाए गए हैं। इसे लेकर आदेश भी जारी हो गया है। क्षितिज पहले उज्जैन में नगर निगम कमिश्नर रह चुके हैं। इसका उन्हें फायदा मिला है।  इंदौर निगमायुक्त के लिए पहले चर्चा में तीन महिला आईएएस के नाम आए थे। इनमें शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना,अदिति गर्ग मंदसौर कलेक्टर और सामाजिक न्याय विभाग की डिप्टी सेक्रेटरी अंकिता धाकरे का नाम था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CAG की रिपोर्ट में 6 साल पहले चेतावनी, इंदौर के पानी में बैक्टिरिया, 5.33 लाख घरों में दूषित जल जा रहा

इंदौर के भागीरथपुरा कांड में गंदे पानी से हुई 16 मौतों का कांड, देर-सबेर होना तय था। Comptroller and Auditor General of India (सीएजी) ने इस संबंध में साल 2019 की रिपोर्ट में ही चेतावनी दे दी थी। यह रिपोर्ट मध्य प्रदेश के दो सबसे बड़े नगर निगम भोपाल व इंदौर नगर निगम को लेकर बनाई गई थी। इस रिपोर्ट को जिम्मेदार डस्टबिन में डालकर चुप्पी साधे बैठे रहे। नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उमंग सिंघार ने अब इसी रिपोर्ट को लेकर मप्र सरकार को घेरा है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP के कॉलेजों में बदला इवैल्यूएशन सिस्टम, डिजीटली चेक होंगी कॉपियां

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की गुणवत्ता पर लंबे समय से सवाल उठ रहे हैं। परीक्षा इवैल्यूएशन, रिवैल्यूएशन और कॉपी जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। इन समस्याओं (MP Colleges Issues) को सुधारने के लिए अब विभाग डिजिटल बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

विष पीकर राष्ट्र की रक्षा करता है संघ : पंडित प्रदीप मिश्रा

RSS की सामाजिक सद्भाव बैठक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुई। इस बैठक में शामिल हुए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा शिव भी विष पीते हैं और राष्ट्र की रक्षा करते हैं। संघ भी विष पीकर राष्ट्र की रक्षा करने में लगा हुआ है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर रेसीडेंसी एरिया में आजादनगर, धार कोठी, रतलाम कोठी, रेडियो कॉलोनी सभी सरकारी घोषित

इंदौर के रेसीडेंस एरिया में बवाल हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा रेसीडेंसी एरिया की सभी भूमि सरकारी घोषित कर दी गई है। इसके साथ ही अब जमीन पर काबिज लोगों से उनके मालिकाना हक को लेकर कागज मांगे गए हैं। ऐसे में रेसीडेंसी एरिया में आजादनगर, धार कोठी, रतलाम कोठी, रेडियो कॉलोनी सभी की जमीन सरकारी हो गई है। इसका सर्वे पूरा कर रिपोर्ट प्रकाशन कर दिया गया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

जबलपुर में हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब जैन समाज के लिए प्रसिद्ध बड़कुल होटल में जैन समाज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। यह सुनते ही विवाद बढ़ गया और होटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में IPS को नए साल का गिफ्ट, पोस्ट और सैलरी में बदलाव

एमपी टॉप न्यूज: साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को बड़ी प्रशासनिक सौगात दी है। गृह विभाग ने प्रमोशन, ट्रांसफर और वेतनमान बढ़ोतरी से जुड़े व्यापक आदेश जारी किए हैं। ये सभी आदेश 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे। यह फैसला पुलिस महकमे में न सिर्फ वरिष्ठता और जिम्मेदारियों का संतुलन बनाएगा, बल्कि आने वाले साल में प्रशासनिक मजबूती भी देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश मोहन भागवत उच्च शिक्षा विभाग प्रदीप मिश्रा हितानंद शर्मा आईएएस क्षितिज सिंघल एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें भागीरथपुरा कांड भागीरथपुरा
Advertisment