MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्य प्रदेश की टॉप खबरों से...मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से। इस जिले में किसानों का आंदोलन आज। मध्यप्रदेश के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp top news 1 december
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, आएगा राइट टू रिकॉल बिल

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है। इस सत्र में दो प्रमुख विधेयकों पर चर्चा होगी। इन विधेयकों का असर राज्य की नगरपालिकाओं और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पड़ेगा। खासकर नगर परिषद और नगर पालिका के अध्यक्ष चुनाव में बदलाव से जुड़ा विधेयक चर्चा में है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धार में किसानों का आंदोलन आज, एमएसपी समेत ये हैं मांगे

धार जिले के खलघाट में सोमवार को पाँच जिलों के किसान अपनी मांगों को लेकर टोल नाके पर धरना-प्रदर्शन करने वाले हैं। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले किसान सुबह से ही खलघाट में जुटेंगे। इसी वजह से पुलिस ने पहले से ही एडवाइजरी जारी कर दी है। पुलिस ने बड़े वाहनों को खलघाट में प्रवेश न देने का फैसला किया है और सभी मुख्य रास्तों पर चेकिंग भी बढ़ा दी जाएगी। मनावर एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने टोल प्लाजा (NH-52) के दोनों तरफ 500 मीटर तक के इलाके में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी है।

इससे पहले शनिवार को सरकार ने किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया था। इसमें धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा के प्रतिनिधि भोपाल में कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना से मिले थे।

किसान अपने मुद्दों जैसे फसलों के एमएसपी और कर्ज माफी पर अड़े रहे। बातचीत का कोई हल नहीं निकला, इसलिए किसानों ने आंदोलन करने का फैसला किया।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव भी आज से होगा शुरू, सीएम करेंगे शुभारंभ

उज्जैन के दशहरा मैदान में 1 से 3 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव होने जा रहा है। इस महोत्सव की शुरुआत सोमवार सुबह 9 बजे सीएम मोहन यादव करेंगे। वहीं, सोमवार शाम 7 बजे दशहरा मैदान पर प्रसिद्ध कलाकार पुनीत इस्सर के निर्देशन में "जय श्री कृष्ण-गीता सार नृत्य-नाट्य" का शानदार मंचन भी होगा।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Weather Report :मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में मौसम आमतौर पर सूखा ही रहा। भोपाल जिले में शीतलहर का प्रभाव देखा गया। अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।

भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से 1.7°C से 2.2°C तक कम रहे। पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। शेष सभी संभागों के जिलों में तापमान सामान्य रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर में करेंगे एमपी के पहले गीता भवन का शुभारंभ

सीएम मोहन यादव गीता जयंती के अवसर पर 1 दिसंबर, सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश में 3 लाख से अधिक गीताभक्तों की तरफ से श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय का पाठ किया जाएगा। सीएम इंदौर के राजवाड़ा स्थित गोपाल मंदिर में मध्यप्रदेश के पहले गीता भवन का लोकार्पण भी करेंगे। उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी रहेंगे। गीता जयंती पर भोपाल व उज्जैन में भी प्रमुख आयोजन होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तंज, जहां सत्ता बची वहां भी कुर्सी की लड़ाई

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को कभी भी नहीं सीखने वाला विद्यार्थी बताया है। सीएम डॉ. मोहन यादव के यहां शादी के लिए उज्जैन जा रहे सिंधिया ने इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से छोटी चर्चा की। उन्होंने कर्नाटक में चल रही कुर्सी की लड़ाई और लगातार हार को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

संतोष वर्मा का आईएएस अवार्ड खतरे में, कोर्ट के फर्जी आदेश केस में हाईकोर्ट से जांच की मंजूरी

आरक्षण को लेकर ब्राह्मण पर विवादित बयान देने वाले अजाक्स के प्रांताध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका आईएएस अवार्ड खतरे में आ गया है। आरोप है कि वर्मा ने आईएएस अवार्ड और पदोन्नति बचाने के लिए फर्जी आदेश बनवाया है। इस आदेश में इंदौर में एक महिला अपराध केस का झूठा निराकरण दिखाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बसों ने दो माह में 5 की जान ली, पुलिस, आरटीओ चुप

इंदौर-उज्जैन के बीच चल रही बस से हुए एक्सीडेंट में अब महिला की भी मौत हो गई है। यह बस विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बाणेश्वरी ट्रैवल्स (शुक्ला ब्रदर्स) की है। शुक्रवार को इंदौर-सांवेर रोड पर धरमपुरी के पास हुए एक्सीडेंट में दो बाइक पर सवार चार घायल हुए थे। इनमें शामिल महिला की मौत हो गई है। इंदौर पुलिस और आरटीओ की सुस्ती का असर यह है कि बाणेशवरी ट्रैवल्स के ड्राइवर मद-मस्त हैं। नियम-कायदों को ठेंगा दिखाकर बेखौफ बसें दौड़ा रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को याद आई अपनी औकात, मंच पर सुनाई संघर्ष की कहानी

शिवपुरी में कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री भावुक हो गए। उन्होंने अपने अतीत की यादें साझा कीं। बाबा बागेश्वर ने कहा कि बचपन के अपमानजनक दौर के बावजूद बालाजी पर अटूट विश्वास रखा।  यही विश्वास आज उनके और उनके गांव के लिए प्रधानमंत्री तक का आगमन सुनिश्चित कर रहा है। ये सभी दीन-हीन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPGCL Vacacny 2025: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी में निकली नई भर्ती, करें आवेदन

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने 90 प्लांट असिस्टेंट पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  योग्य उम्मीदवार MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती (Latest Sarkari Naukri) मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल दोनों क्षेत्रों के लिए है, और प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी के हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ऑडिट रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: आरजीपीवी का 385 करोड़ रुपए का फंड गायब!

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में एक गंभीर वित्तीय गड़बड़ी का मामला सामने आया है। 2018-19 से 2022-23 तक की ऑडिट रिपोर्ट में विश्वविद्यालय के फंड में करोड़ों की राशि दिखाई गई थी। इसमें कॉर्पस फंड (Corpus Fund), यूआईटी (UIT) और यूआईटी सेल्फ फाइनेंस (UIT Self Finance) मद शामिल थे। वहीं, 2023-24 की रिपोर्ट में इन फंड्स का कोई हिसाब नहीं मिला। यह बड़ी वित्तीय गड़बड़ी का संकेत देता है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 385 करोड़ रुपए का फंड गायब हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल फार्मेसी काउंसिल विवाद: अध्यक्ष संजय जैन पर केस दर्ज, छात्र के प्राइवेट पार्ट पर लात मारने के आरोप

एमपी टॉप न्यूज: भोपाल के हबीबगंज थाने ने फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई काउंसिल परिसर में छात्र से मारपीट का वायरल वीडियो सामने आने के बाद की गई। पीड़ित छात्र तुषार सोनारे पर भी काउंसिल के कर्मचारियों की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। तुषार पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का आरोप है। देर रात तक किसी भी पक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम डॉ. मोहन यादव MP Weather update पंडित धीरेंद्र शास्त्री आरजीपीवी विधायक गोलू शुक्ला गीता महोत्सव मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें आईएएस संतोष वर्मा
Advertisment