MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, 3000 से ज्यादा मंदिर होंगे कृष्णमय। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
mp top news 16 AUGUST 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, एमपी के 3000 से ज्यादा मंदिर होंगे कृष्णमय

श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी 2025 के अवसर पर मध्य प्रदेश के 3000 से अधिक श्रीकृष्ण मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 100 से अधिक प्रमुख स्थलों पर 155 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में 1000 से अधिक कलाकार श्रीकृष्ण भक्ति संगीत, भजन और कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। राज्य सरकार 14 अगस्त को बलराम जयंती और हलधर महोत्सव, तथा 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी पर "श्रीकृष्‍ण पर्व" और लीला पुरुषोत्‍तम का प्राकट्योत्‍सव आयोजित करेगी। इन आयोजनों से प्रदेश श्रीकृष्‍णमय हो जाएगा और सांस्कृतिक रंगों में रंगा नजर आएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इन कार्यक्रमों में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

ग्वालियर में जन्माष्टमी पर 100 करोड़ की ज्वैलरी पहनेंगे गोपाल

भारत में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा और भक्ति का होता है। लेकिन ग्वालियर शहर के फूलबाग स्थित ऐतिहासिक गोपाल मंदिर (Gopal Temple) में इस दिन की खासियत कुछ अलग ही है। इस मंदिर में राधा और कृष्ण की मूर्तियों का श्रृंगार फूलों से नहीं, बल्कि बेशकीमती आभूषणों से किया जाता है। यह आभूषण लाखों नहीं, बल्कि 100 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत के होते हैं। इस श्रृंगार में उपयोग किए जाने वाले आभूषणों में स्वर्ण मुकुट, हीरे जड़े कंगन, पन्ना और सोने की सात लड़ी का हार, मोती की माला, और सोने की बांसुरी जैसी चीजें शामिल हैं।

सीएम मोहन यादव का पुलिस भर्ती बोर्ड बनाने का ऐलान: तीन साल में 21,000 से ज्यादा भर्ती

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को एक अहम घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य में पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा, जिसके माध्यम से पुलिस आरक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की भर्ती की जाएगी।

इस साल 7,500 पदों पर भर्ती की जाएगी, और अगले तीन साल में 21,000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग में रिक्त पदों की भर्ती में पारदर्शिता बनी रहेगी और गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं होगी। इसके साथ ही, उन्होंने वीवीआईपी मूवमेंट में लगे कर्मचारियों को छूटे हुए भत्ते देने की घोषणा भी की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather :मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में शुक्रवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा, खासतौर पर भोपाल में दिनभर बारिश हुई। बैतूल, नर्मदापुरम, इंदौर, शाजापुर, पचमढ़ी, रायसेन, श्योपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, बालाघाट जैसे कई जिलों में हल्की बारिश देखी गई।

शाजापुर के अकोदिया में घना कोहरा छाया रहा, जबकि पीथमपुर में दोपहर में बारिश हुई। धार, पिपरिया, रतलाम में शाम को बादलों की गड़गड़ाहट के साथ पानी गिरा। इटारसी में तवा डैम का जलस्तर 1161 फीट तक बढ़ गया है। अब तक मध्यप्रदेश में कुल 30.3 इंच बारिश हो चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में बढ़ती ऑडिट आपत्तियां, अफसरों की अनदेखी से सरकारी खजाने को हो रहा करोड़ों का नुकसान

मध्य प्रदेश में पिछले पांच दशकों से सरकारी खजाने में होने वाले नुकसान का कारण ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण न होना है। विशेष रूप से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सरकारी खजाने को ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। समय पर समाधान न होने के कारण आर्थिक गड़बड़ियां और गबन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम डॉ. मोहन यादव ने फिर दोहराई 1 लाख पदों की भर्तियों की बात, लेकिन विभागों की मैदानी हकीकत यह

स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में युवा कल्याण को प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बताया। साथ ही फिर से कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय विभागों में 1 लाख पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। आगामी 5 साल में ढाई लाख भर्तियां करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन यदि साल 2025 में की जा रही भर्तियों और पीएससी व ईएसबी के परीक्षा कैलेंडर को देखें तो यह इस वादे के परे दिखता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ड्यूटी से गायब तहसीलदार, एमपी सरकार ने जारी किया फरमान

मध्य प्रदेश सरकार ने ड्यूटी के टाइम पर ऑफिस से गायब रहने वाले तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर ड्यूटी के समय अफसर गायब रहते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सभी संभागायुक्तों को निर्देश जारी कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में 26 अगस्त से रण संवादः राजनाथ सिंह, CDS और तीनों सेना प्रमुख होंगे शामिल, युद्ध में नवाचार पर होगी चर्चा

ऑपरेशन सिंदूर से मिली सफलता के बाद देश में पहली बार रण संवाद 2025 होने वाला है। इसका उद्देश्य यह है कि सेना युद्ध के दौरान नवाचार ला सकें। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के महू में होने वाला है। इसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के अलावा अन्य कई अधिकारी शामिल होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के राजा रघुवंशी के घर परिजनों को ठगने घुसा नकली RPF TI, पकड़कर थाने भेजा, कराई FIR

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर गुरुवार शाम एक नकली आरपीएफ टीआई पहुंचा और खुद को उनका परिचित बताकर परिवार से बातचीत करने लगा। खाकी वर्दी और कंधे पर तीन स्टार लगाए यह व्यक्ति असल में राजस्थान के रतनगढ़ का निवासी बजरंग लाल जाट निकला, जो सोशल मीडिया पर राजा की मौत की खबर देखकर परिवार को ठगने के इरादे से आया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

योगेश देशमुख समेत 4 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने की घोषणा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में 21 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई। यह सम्मान पुलिस विभाग के उन कर्मियों को दिया जाएगा जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के साथ समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हे मोहन! मध्यप्रदेश को फिजूलखर्ची से कब मिलेगी आजादी? पानी की तरह बह रहा जनता का पैसा

आजादी को 78 साल बीत गए, लेकिन मध्यप्रदेश के सत्ता के गलियारों में अब भी अंग्रेजी दौर की ठाठ-बाट वाली सोच जिंदा है। जिस प्रदेश पर चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज लदा हो, वहां सरकारी बंगलों की सजावट पर करोड़ों उड़ाना किसी शगल से कम नहीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्यप्रदेश में बारिश  Mp latest news  जन्माष्टमी की धूम

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मोहन यादव मध्यप्रदेश में बारिश Mp latest news जन्माष्टमी की धूम एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें