/sootr/media/media_files/2025/10/18/mp-top-news-18-october-2-2025-10-18-20-58-12.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
mp weather : मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल और खंडवा में बूंदाबांदी, भारत-इंग्लैंड मैच पर संकट
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। हवा की दिशा बदलने से प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए और हल्की बारिश भी हुई। खासकर भोपाल, खंडवा और इंदौर क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई है। इन क्षेत्रों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिवाली से पहले 70 हजार अतिथि शिक्षकों को बिना ई-अटेंडेंस मिलेगी जुलाई-अगस्त की सैलरी
मध्यप्रदेश सरकार ने 70,000 से अधिक अतिथि शिक्षकों को राहत देने का बड़ा निर्णय लिया है। यह निर्णय अतिथि शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, क्योंकि सरकार ने जुलाई और अगस्त का वेतन बिना ई-अटेंडेंस के देने का आदेश जारी किया है। इस कदम को उठाने का उद्देश्य कुछ शिक्षकों को ई-अटेंडेंस प्रक्रिया की सही जानकारी न होना है। ऐसे में राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दीपावली पर सीएम मोहन यादव का डबल धमाका, लाड़ली बहनों के खाते में एक बार फिर आएंगे पैसे
मध्य प्रदेश सरकार ने इस दीपावली (Diwali) पर लाड़ली बहनों (Ladli Sisters) के लिए डबल तोहफा तैयार किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अक्टूबर माह में दो बार राशि भेजने का निर्णय लिया है। पहले तोहफे के रूप में 12 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की गई थी। वहीं दूसरा तोहफा भी जल्द ही जारी किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व विधायक संजय शुक्ला को 140 करोड़ के अवैध खनन में नहीं मिलेगी राहत, हाईकोर्ट ने दिया झटका
INDORE. कांग्रेस से इंदौर विधानसभा एक से विधायक रहे और अब बीजेपी में गए संजय शुक्ला को 140 करोड़ के अवैध खनन वाले केस में फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने उनकी याचिका सिरे से खारिज कर दी है। अब मामला जैसे पहले चल रहा था, वैसे ही अपर कलेक्टर की कोर्ट में चलता रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में अब पेपर स्टाम्प का काम तमाम! जानिए कैसे ई-स्टाम्प से होगी 30 करोड़ की बचत
BHOPAL.मध्यप्रदेश में मकान, जमीन की रजिस्ट्री और शपथ-पत्र पर स्टाम्प पेपर बंद हो सकते हैं। यह स्टाम्प पेपर अब सिर्फ डिजिटली उपलब्ध होंगे। स्टाम्प पेपर की छपाई पूरी तरह से बंद करने की योजना है। रजिस्ट्रेशन एंड स्टाम्प्स डिपार्टमेंट ने सरकार को यह प्रस्ताव भेजा है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे जल्द लागू किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बाघ की मौत के मामले में बालाघाट डीएफओ पर चार्जशीट, गुपचुप जलाया था मादा बाघ का शव
BALAGHAT. मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में एक मादा बाघ की संदिग्ध मौत का गंभीर मामला सामने आया था। मादा बाघ के शव को एक वनकर्मी ने गुपचुप जला दिया था। इस मामले में आरोप है कि बालाघाट वन मंडल के डीएफओ अधर गुप्ता ने शव जलाने का आदेश दिया था। आरोप है कि घटना के बारे में सीनियर वन अधिकारियों को सूचित नहीं किया। इस मामले में अब बालाघाट डीएफओ अधर गुप्ता पर चार्जशीट जारी की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर हाईकोर्ट बोला: माता-पिता देव तुल्य, वरिष्ठ नागरिक एक्ट में अपील का अधिकार केवल उन्हें ही
INDORE. वरिष्ठ नागरिक अधिकार अधिनियम के मामलों को लेकर इंदौर हाईकोर्ट ने एक बेहद अहम टिप्पणी के साथ फैसला दिया है। इस फैसले में हाईकोर्ट ने माता-पिता को देव तुल्य बताते हुए साफ तौर पर कहा है कि इस एक्ट के तहत अपील का अधिकार केवल माता-पिता को ही है। संतान या अन्य पक्षकार अपील नहीं कर सकते। यानी यदि किसी स्तर पर माता-पिता के खिलाफ फैसला आता है तो वे अपील कर सकते हैं। वहीं यदि उनके पक्ष में फैसला आता हो तो संतान अपील नहीं कर सकती। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...