/sootr/media/media_files/2025/10/19/mp-top-news-19-october-2025-10-19-07-54-05.jpg)
धान-गेहूं नहीं, अब बिजली भी उगाएंगे किसान, इसी महीने से मिलेगी सोलर पंप पर 90% सब्सिडी
मध्यप्रदेश में किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब खेती के साथ किसान सोलर पंप (Solar Pump) की मदद से बिजली बना सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 अक्टूबर को किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस महीने से सोलर पंप पर 90% सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। इससे किसानों को महंगे अस्थाई बिजली कनेक्शन के खर्च से छुटकारा मिलेगा। पहले यह सब्सिडी सिर्फ 40% थी।
इंदौर में भारत-इंग्लैंड मैच के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें क्या रहेगा रूट
INDORE. मध्यप्रदेश के इंदौर में 19 अक्टूबर 2025 को होलकर स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वुमेन्स इंटरनेशनल वर्ल्ड कप मैच होगा। इस दौरान शहर में भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए हैं। इसके लिए एक इंदौर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है, ताकि वाहनों की सुचारू आवाजाही बनी रहे और दर्शकों को परेशानी का सामना न हो। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दिवाली से पहले 70 हजार अतिथि शिक्षकों को बिना ई-अटेंडेंस मिलेगी जुलाई-अगस्त की सैलरी
मध्यप्रदेश सरकार ने 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों को राहत देने का बड़ा निर्णय लिया है। यह निर्णय अतिथि शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, क्योंकि सरकार ने जुलाई और अगस्त का वेतन बिना ई-अटेंडेंस के देने का आदेश जारी किया है। इस कदम को उठाने का उद्देश्य कुछ शिक्षकों को ई-अटेंडेंस प्रक्रिया की सही जानकारी न होना है। ऐसे में राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में आसमान रहेगा साफ, रात में बढ़ेगी ठंड, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में शनिवार को धनतेरस के मौके पर मौसम ने अचानक करवट ली। शनिवार को इंदौर और खंडवा में तेज बारिश हुई, जबकि बैतूल में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, भोपाल में बादल छाए रहे और दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट आई। मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहेगा। इन दोनों दिनों में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, तापमान में हल्की गिरावट आएगी जिससे ठंडक महसूस होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में अब पेपर स्टाम्प का काम तमाम! जानिए कैसे ई-स्टाम्प से होगी 30 करोड़ की बचत
BHOPAL.मध्यप्रदेश में मकान, जमीन की रजिस्ट्री और शपथ-पत्र पर स्टाम्प पेपर बंद हो सकते हैं। यह स्टाम्प पेपर अब सिर्फ डिजिटली उपलब्ध होंगे। स्टाम्प पेपर की छपाई पूरी तरह से बंद करने की योजना है। रजिस्ट्रेशन एंड स्टाम्प्स डिपार्टमेंट ने सरकार को यह प्रस्ताव भेजा है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे जल्द लागू किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दीपावली पर सीएम मोहन यादव का डबल धमाका, लाड़ली बहनों के खाते में एक बार फिर आएंगे पैसे
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्य प्रदेश सरकार ने इस दीपावली (Diwali) पर लाड़ली बहनों (Ladli Sisters) के लिए डबल तोहफा तैयार किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अक्टूबर माह में दो बार राशि भेजने का निर्णय लिया है। पहले तोहफे के रूप में 12 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी की गई थी। वहीं दूसरा तोहफा भी जल्द ही जारी किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व विधायक संजय शुक्ला को 140 करोड़ के अवैध खनन में नहीं मिलेगी राहत, हाईकोर्ट ने दिया झटका
एमपी टॉप न्यूज | INDORE. कांग्रेस से इंदौर विधानसभा एक से विधायक रहे और अब बीजेपी में गए संजय शुक्ला को 140 करोड़ के अवैध खनन वाले केस में फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने उनकी याचिका सिरे से खारिज कर दी है। अब मामला जैसे पहले चल रहा था, वैसे ही अपर कलेक्टर की कोर्ट में चलता रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर हाईकोर्ट बोला: माता-पिता देव तुल्य, वरिष्ठ नागरिक एक्ट में अपील का अधिकार केवल उन्हें ही
MP News: INDORE. वरिष्ठ नागरिक अधिकार अधिनियम के मामलों को लेकर इंदौर हाईकोर्ट ने एक बेहद अहम टिप्पणी के साथ फैसला दिया है। इस फैसले में हाईकोर्ट ने माता-पिता को देव तुल्य बताते हुए साफ तौर पर कहा है कि इस एक्ट के तहत अपील का अधिकार केवल माता-पिता को ही है। संतान या अन्य पक्षकार अपील नहीं कर सकते। यानी यदि किसी स्तर पर माता-पिता के खिलाफ फैसला आता है तो वे अपील कर सकते हैं। वहीं यदि उनके पक्ष में फैसला आता हो तो संतान अपील नहीं कर सकती। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...