MP Weather Update: मध्यप्रदेश के पांच जिलों में शीतलहर का अलर्ट, कई शहरों में छाएगा घना कोहरा

मध्‍य प्रदेश के शहरों में सर्दी का असर या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में कैसी रही AQI। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
Mp forecast for 17 december

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Update. 17 दिसंबर 2025 को मध्यप्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। दिन का तापमान 25-30°C के बीच रहेगा। रात में ठंड बढ़ने के संकेत हैं, जिससे तापमान 10-12°C तक गिर सकता है। आर्द्रता लगभग 50-60% रहेगी। हवा की गति 10-12 किमी/घंटा रहेगी। 

राजधानी भोपाल में मौसम ठंडा रहेगा, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में भी ठंड  रहेगी। वहीं, शीतलहर भी चलने का अनुमान है। मौसम का कुल अनुमान है कि मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। 

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

MP के पांच सबसे ठंडे शहरों में गिरवर(शाजापुर) में सबसे कम तापमान दर्ज किया, जहां का तापमान 4.4 था। इसके बाद मंदसौर (4.6), भोपाल (4.8), नौगांव( 5.0), और पचमढ़ी (5.2) जैसे शहरों में भी कड़ाके की ठंड महसूस हुई। आने वाले दिनों में ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट का अनुमान है।

Air Quality Meters
Photograph: (the sootr)

मप्र का AQI, दमोह की अच्छी रही हवा

मध्यप्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर दमोह की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं नीमच शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 213 दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दमोह शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 66  दर्ज हुआ। अन्य शहरों की बात करें तो इंदौर में 198, मंदसौर में 189, पीथमपुर में 189 और नीमच में सबसे खराब 213 दर्ज हुई।

Air Quality Meters (1)
Photograph: (the sootr)

एमपी का मौसम पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में सक्रिय होगा। इसका असर बुधवार 17 दिसंबर से दिखाई देना शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल के साथ ही रायसेन, इंदौर, शाजापुर में शीतलहर चलने की आशंका है। 

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर,रीवा,जबलपुर, छतरपुर जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। दतिया, मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़,पचमढ़ी, निवाड़ी जिलों में मध्यम कोहरे का अलर्ट है। मैहर, विदिशा, शिवपुरी, सिंगरौली, शहडोल,सीहोर,दमोह, सागर जिलों में हल्का कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

यह खबरें भी पढ़ें...

सेना की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में एमपी अव्वल, हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा

एमपी में करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मजदूर का खाता बना फर्जी करंट अकाउंट की चाबी

एमपी में 70, 80, 90 परसेंट वेतन का नियम कर्मचारियों पर भारी, काम समान लेकिन वेतन में लाखों का नुकसान

उफ्फ… ये टशन! इंदौर सीएमएचओ ने दो साल से सीएम हेल्पलाइन खोलकर ही नहीं देखी, एक सस्पेंड

MP Weather update एमपी का मौसम पूर्वानुमान भारतीय मौसम विभाग शीतलहर मध्यप्रदेश मौसम विभाग aqi मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
Advertisment