/sootr/media/media_files/2025/09/15/mp-weather-update-2025-09-15-19-45-14.jpg)
Photograph: (thesootr)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दिनभर धूप रही, लेकिन शाम होते ही काले घने बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने शहर की सड़कों को फिर से तरबतर कर दिया।
मौसम में अचानक बदलाव से शहरवासियों को राहत मिली, जबकि तेज बारिश से ट्रैफिक प्रभावित हुआ। इसके अलावा, सतना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया।
मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी के कारण हो रही है। अगले दो दिन मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले हफ्ते से मानसून की वापसी होने की संभावना है।
इंदौर-उज्जैन संभाग की स्थिति ठीक नहीं
इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति इस मानसूनी सीजन में अच्छी नहीं रही है। इन क्षेत्रों में सबसे कम बारिश हुई है। इन क्षेत्रों के सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन और शाजापुर शामिल हैं।
इसके विपरीत, मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से जैसे जबलपुर , रीवा, सागर और शहडोल संभाग में तेज बारिश हुई है। इन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति भी बन गई है।
ग्वालियर-चंबल में मानसून जमकर बरसा
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में इस मानसून सीजन में जबरदस्त बारिश हुई है। यहां के सभी 8 जिलों में कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इन जिलों में शामिल हैं ग्वालियर , शिवपुरी, गुना , अशोकनगर, भिंड , मुरैना, दतिया और श्योपुर। इन जिलों में ज्यादा बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
भोपाल में कोटे से अधिक बारिश
भोपाल में सितंबर महीने की औसत बारिश 7 इंच होती है, लेकिन पिछले 4 साल से यहां कोटे से ज्यादा बारिश हो रही है। यहां की सबसे अधिक रिकॉर्ड बारिश 1961 (1961) में हुई थी, जब पूरे सितंबर में 30 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। वहीं, 24 घंटे में सर्वाधिक 9.2 इंच (9.2 inches) बारिश का रिकॉर्ड 2 सितंबर 1947 को बना था।
इस महीने औसत बारिश 8 से 10 दिन होती है, और दिन में तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।
एमपी में बारिश की स्थिति
MP में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से अब तक राज्य में औसत 42 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 34.9 इंच (34.9 inches) पानी गिरने का अनुमान था। इस हिसाब से 7.1 इंच ज्यादा पानी गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है, और यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है।
आने वाले दिनों में क्या रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से राजधानी भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में और बारिश हो सकती है। लो प्रेशर एरिया की सक्रियता और मानसून की वापसी के कारण, अगले हफ्ते से राज्य में बारिश की स्थिति में कमी आ सकती है।