मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से जहां एक तरफ किसानों में खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित कई जगह तेज बारिश हुई है । मौसम विभाग ने आज यानी 01 जुलाई को भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल, खंडवा, ग्वालियर, रायसेन, रतलाम, दमोह, मलाजखंड सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है, यहां पर बारिश के साथ तेज हवा भी चलने का अनुमान लगाया गया है, बता दें कि पिछले कई दिनों में प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। बता दें कि प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव है और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जिसकी वजह से ट्रफ लाइन बनी है जिससे प्रदेश के कई जिलों तेज बारिश हो रही है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश में आज से खुलेंगे PM एक्सीलेंस कॉलेज, बेस्ट फैकल्टी पढ़ाएगी
तापमान कितना रहा
मध्य प्रदेश के प्रमुख स्थान का तापमान देखें तो सतना जिले के चित्रकूट में अधिकतम तापमान 35.6, नरसिंहपुर में 35, अशोकनगर में 34, ग्वालियर में 34.4 ,उज्जैन में 32.2, इंदौर में 21.6, जबलपुर में 30.5 और भोपाल में 30 दिसंबर 2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून
मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि दक्षिणी गुजरात तट से लगे उत्तर पूर्वी अरब सागर से लेकर मध्य प्रदेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसका फैलाव पश्चिमी बिहार तक है। इस प्रणाली से अरब सागर से प्रदेश तक नमी आ रही है। इसके अतिरिक्त रविवार को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। यह प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर अधिक असर दिखाएगा। इस तरह अलग-अलग प्रणालियों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी वर्षा की संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक