/sootr/media/media_files/2025/09/23/mpesb-2025-09-23-19-24-33.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. मप्र कर्मचारी चयन मंडल (MPESB), भोपाल द्वारा समूह-2 उप समूह-3 के 339 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी हुआ था। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही थी लेकिन अब इसे रोक दिया गया है। इसके बाद कई तरह के उंगलियां उठ रही है। लेकिन इसकी जो वजह है वह परेशान होने वाली नहीं बल्कि खुश होने वाली है।
अभी इतने पदों के लिए निकली थी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन दो सितंबर को जारी हुआ था और आवेदन भरने के लिए 9 सितंबर से 23 सितंबर की तारीख बताई गई थी। लेकिन इसके बाद यह प्रक्रिया रोक दी गई है। इस परीक्षा के लिए कुल 339 पद जारी हुआ थे। आवेन की अंतिम तिथि इसमें 23 सितंबर थी और इसें सुधार की तारीख 28 सितंबर 2025 तक थी। लिखित परीक्षा 28 अक्टूबर से होना थी।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर के आगर मालवा BJP विधायक मधु गहलोत पर जमीन हड़पने का आरोप, किसान के नाम पर काटी कॉलोनी
इंदौर ट्रक हादसे पर हाईकोर्ट ने मांगी एंट्री प्वाइंट की सीसीटीवी फुटेज, अब 10 अक्टूबर को सुनवाई
अब इस आवेदन को रोकने की अच्छी वजह
तो इसकी अच्छी वजह यह है कि नगरीय प्रशासन विभाग व मप्र के कुछ नगर पालिक निगमों ने इस परीक्षा में अपने कुछ पद डिमांड भेजने का पत्र लिखा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पद 200 से 300 तक बढ़ने की उम्मीद है, यानी पदों की संख्या जो अभी 339 है वह बढ़कर 600 तक हो जाएगी। एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती तो फिर यह पद नहीं बढ़ सकते थे। इसलिए फिर इस प्रक्रिया को रोका गया है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर निगमायुक्त दिलीप यादव की विधायक मालिनी गौड़ ने की शिकायत
फिर कब शुरू होंगे आवेदन
जानकारी के अनुसार इसके लिए अब दशहरा बाद प्रक्रिया शुरू हो सकती है। करीब 15 दिन और भर्ती डिमांड आने में लगेगा। इसके बाद ही भर्ती लिंक फिर से खोली जाएगी।