MPPSC  ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का रिजल्ट क्या बेवजह रोका है, हाईकोर्ट आदेश में आखिर क्या है

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के पहले चरण की परीक्षा एक जून को हुई थी लेकिन इसके बाद से ही रिजल्ट होल्ड है। इसका कारण बताया गया है 8 अप्रैल 2025 का हाईकोर्ट का आर्डर, जिसमें रिजल्ट पर रोक है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp psc indore

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के पहले चरण की परीक्षा एक जून को हुई थी लेकिन इसके बाद से ही रिजल्ट होल्ड है। इसका कारण बताया गया है 8 अप्रैल 2025 का हाईकोर्ट आदेश, जिसमें रिजल्ट पर रोक है। लेकिन क्या वाकई हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। इस आदेश में क्या लिखा है। 

हाईकोर्ट में इस कारण से गए थे उम्मीदवार-

विविध मामलों को लेकर उम्मीदवार हाईकोर्ट जबलपुर गए थे। इसमें याचिकाएं लगी हुई है, जो आपस में कनेक्ट कर जबलपुर बेंच सुन रही है। इसमें मुख्य रूप से इस परीक्षा में बैठाने की मांग थी, कारण है कि अंतिम सेमेस्टर के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने पर रोक थी और डिग्री होना जरूरी थी। इसी बात को लेकर यह उम्मीदवार गए थे। 

हाईकोर्ट ने यह दिए आदेश-

हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन ने इसमें 8 अप्रैल को अंतरिम आदेश दिया। इसमें था कि-  अगले आदेश तक प्रतिवादियों (मप्र शासन, )को निर्देश दिया जाता है कि वह याचिकाकर्ताओं को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दें। हालांकि रिजल्ट इस कोर्ट की मंजूरी के बिना घोषित नहीं किया जाएगा। 

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में चंदन नगर की गलियों के नाम 7 महीने पहले ही लग गए थे, तब दबाव में रोकी थी हटाने की कार्रवाई

मुस्लिम युवक ने संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताई, पत्र हुआ वायरल

जानकारों ने कहा फाइनल रिजल्ट ही रोक सकते हैं-

इस मामले में जानकारों का कहना है कि यह परीक्षा दो चरणों में हो रही है पहले लिखित और फिर इंटरव्यू। ऐसे में आयोग चाहे तो लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है और इस पर कोई रोक इस आदेश से साफ नहीं है। वैसे भी अंतिम  रिजल्ट को सामान्य तौर पर आदेश के अधीन रखा जाता है।

ऐसे में रिजल्ट जारी कर आयोग चाहे तो इंटरव्यू शुरू कर सकता है और फिर अंतिम रिजल्ट पर तब तक हाईकोर्ट से फैसला भी आना संभव होगा। आयोग भी इसे लेकर सुनवाई के लिए आवेदन लगा सकता है। 

इतनी याचिकाएं लगी हुई है हाईकोर्ट में 

हाईकोर्ट में लगी याचिकाएं 10296/25, 11151/25, 12287/25, 12302/25, 12559/25, 12814/25, 12817/25 और 12843/25 है। इन पर सुनवाई के बाद 8 अप्रैल 2025 में याचिकाकर्ताओं को तो डबल बैंच ने राहत दे दी। इसके बाद से ही इसमें सुनवाई नहीं हुई और ना ही लिस्ट हुआ है। अगली सुनवाई कब होगी नहीं पता, इसके लिए आयोग को मेंशन लेना होगा। 

यह खबरें भी पढ़ें...

बंद अस्पतालों के खुले ताले, मप्र आयुष को मिला स्कॉच अवार्ड

मप्र सरकार के इस फैसले ने भू-माफिया के मंसूबों पर फेरा पानी

44 हजार आवेदन आए थे परीक्षा के लिए-

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में कुल 1930 पद है। पहले चरण एक जून के लिए कुल 44 हजार उम्मीदवारों के आवेदन थे। इसके लिए कुल 97 परीक्षा केंद्र इंदौर, भोपाल, जबलपुर व ग्वालियर में बने थे। इदर में ही 31839 उम्मीदवारों के आवेदन थे, लेकिन इंदौर में केवल 14 हजार उम्मीदवार शामिल हुए और बाकी केंद्रों पर करीब नौ हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस तरह करीब 24 हजार उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

उधर असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 के बाकी इंटरव्यू जल्द होंगे

मप्र लोक सेवा आयोग केवल तीन सदस्यों के साथ काम कर रहा है। सुबह से देर शाम तक चेयरमैन व सदस्य इंटरव्यू ले रहे हैं, लेकिन लंबी वेटिंग है। हालत यह है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 की पूरी भर्ती 32 माह बाद भी अधूरी है।

अभी भी कुछ विषयों के इंटरव्यू रूके हुए हैं। इसमें फिजिक्स के लिए इंटरव्यू की तारीख आ चुकी है जिसमें 115 पद है। साथ ही सोशियोलॉजी के 80 पद के लिए 11 सितंबर से इंटव्यू है। अभी केमिस्ट्री के 160, अर्थशास्त्र के 104, जूलोजी के 115, राजनीति शास्त्र के 118 के साथ ही लाइब्रेरियन व स्पोर्टस आफिसर के 255 पद के इंटरव्यू बाकी है। 

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर अंत- अक्टूबर में बाकी विषयों के भी इंटरव्यू करा लिए जाएंगे। क्योंकि राज्य सेवा परीक्षा 2023 और 2024 के इंटरव्यू के बाद यही प्राथमिकता में हैं और इसी साल 2022 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पूरी करेंगे। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मप्र लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर mppsc हाईकोर्ट आदेश