MPPSC ने राज्य पात्रता परीक्षा सेट के आवेदन की तारीख बढ़ाई, सूचना जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने SET 2025 के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 29 नवंबर तक फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mppsc-extends-application
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. एमपी लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)- 2025 के आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इसके लिए आयोग ने औपरचारिक तौर पर सूचना जारी कर दी है। परीक्षा तारीख 11 जनवरी 2026 तय है। दरअसल आयोग ये फैसला लगातार आ रही मांग को देखते हुए लिया है। 

अब आवेदन 27 नवंबर तक 

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब आवेदन की अंतिम तारीख 27 नवंबर कर दी गई है। पूर्व में यह 20 नवंबर तक थी। साथ ही अब फार्म में त्रुटि सुधार के लिए 29 नवंबर तक समय रहेगा। विलंब शुल्क 3000 रुपए के साथ आवेदन भरने की तिथि 28 से 30 नवंबर तक है। विलंब शुल्क 25 हजार रुपए के साथ उम्मीदवार 1 दिसंबर से परीक्षा तारीख के दस दिन पहले तक भर सकेंगे। 

MPPSC परीक्षाओं को कैसे लाएगा ट्रैक पर, दो परीक्षाओं के इंटरव्यू में ही लगेंगे 5 माह

MPPSC 17 साल बाद आई फूड एंड सेफ्टी परीक्षा में ऐसा संघर्ष, एक पद पर 641 दावेदार

5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने SET 2025 की आवेदन तारीख 20 नवंबर से बढ़ाकर 27 नवंबर कर दी है।

👉 अब उम्मीदवारों को फार्म में त्रुटि सुधार के लिए 29 नवंबर तक का समय दिया गया है।

👉  विलंब शुल्क 3000 रुपए के साथ आवेदन 28 से 30 नवंबर तक भरे जा सकते हैं। 25 हजार रुपए के विलंब शुल्क के साथ आवेदन 1 दिसंबर से परीक्षा की तारीख तक किए जा सकेंगे।

👉 परीक्षा में दो पेपर होंगे। पहला पेपर 50 प्रश्नों का और 100 अंकों का होगा, जबकि दूसरा पेपर 100 प्रश्नों का और 200 अंकों का होगा।

👉 राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2025 का आयोजन 11 जनवरी 2026 को होगा।

एमपीपीएससी ने राज्यपाल को सौंपा प्रतिवेदन, बताया 5581 पदों की भर्ती के विज्ञापन दिए

एमपी में SIR ले रहा जान, इंदौर में महिला बीएलओ ने नौकरी छोड़ी, झाबुआ में हार्ट अटैक, दतिया में सुसाइड

इस तरह होगी परीक्षा

परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। पहला पेपर 50 प्रश्न का और 100 अंकों का होगा। वहीं दूसरा प्रश्नपत्र 100 प्रश्न का और कुल 200 अंकों का होगा। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) का नोटिफिकेशन अक्टूबर माह में जारी किया था। आवेदन 25 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर शुरू हुए। एग्जाम का आयोजन 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा।

मध्यप्रदेश एमपी लोक सेवा आयोग राज्य पात्रता परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग mppsc
Advertisment